17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ के बाद फिर रांची आ सकते हैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

रांची : छठ के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह फिर से रांची आ सकते हैं. इस बार वे पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इसको लेकर पार्टी की ओर से रांची में बड़ी रैली आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि अभी तक इस कार्यक्रम को लेकर […]

रांची : छठ के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह फिर से रांची आ सकते हैं. इस बार वे पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इसको लेकर पार्टी की ओर से रांची में बड़ी रैली आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. हालांकि अभी तक इस कार्यक्रम को लेकर तिथि तय नहीं हो पायी है.
इस कार्यक्रम में राज्यभर के एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को रांची में जुटाने की तैयारी है. कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस भी निकालेंगे. श्री शाह कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करेंगे. इस कार्यक्रम के बाद भाजपा जोर-शोर से मिशन 2019 में जुट जायेगी. इधर, पार्टी की ओर से बूथ स्तर तक की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज्य के 29,512 बूथों पर कमेटी का गठन कर लिया गया है. इनका फोटोयुक्त पहचान पत्र भी तैयार कर लिया गया है.
पिछले माह तीन दिनों तक रांची में किया था प्रवास : अमित शाह ने 15 से 17 सितंबर तक रांची में प्रवास किया था. इस दौरान उन्होंने मंत्री, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ व विभाग के साथ-साथ बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की थी. साथ ही प्रदेश के नेताओं से राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी ली थी. उन्हें मिशन 2019 को लेकर कई टिप्स दिये थे. सांसद-विधायकों को ज्यादा से ज्यादा आदिवासी-दलित को पार्टी से जोड़ने का निर्देश दिया था. सांसद व विधायक निधि की 30 प्रतिशत राशि आदिवासी-दलित क्षेत्रों के विकास में खर्च करने को कहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें