17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा के दौरान विशेष सफाई अभियान चलायेगा नगर निगम

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने आदेश जारी किया है. इसके तहत सभी मल्टीपर्पस सुपरवाइजर, जमादार, जोनल सुपरवाइजर, ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर, सीएसओ अौर सफाई कर्मियों काे निर्देश दिया गया है कि शहर के सभी पूजा पंडालों के समीप रात ढाई बजे से सफाई अभियान […]

रांची: दुर्गा पूजा के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने आदेश जारी किया है. इसके तहत सभी मल्टीपर्पस सुपरवाइजर, जमादार, जोनल सुपरवाइजर, ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर, सीएसओ अौर सफाई कर्मियों काे निर्देश दिया गया है कि शहर के सभी पूजा पंडालों के समीप रात ढाई बजे से सफाई अभियान चलाया जाये. सुबह छह बजे तक शहर के सभी पूजा पंडालों के आसपास का इलाका पूरी तरह से चकाचक हो जाना चाहिए.
नगर निगम के इस विशेष सफाई अभियान में कुल 197 सफाईकर्मियों को लगाया गया है. इसमें 70 पुरुष और 98 महिला सफाईकर्मी शामिल हैं. साथ ही 29 टाटा एस-ट्रैक्टर व उसमें कार्यरत कर्मचारी भी सफाई कार्य में लगाये जायेंगे. नगर आयुक्त ने न सिर्फ पूजा पंडाल, बल्कि पूजा पंडाल की ओर आनेवाली सभी सड़कों की सफाई व्यवस्था भी सुबह तक दुरुस्त करने का आदेश दिया है. इसके लिए हर एरिया के जोनल सुपरवाइजर व सुपरवाइजरों के बीच कार्यों का स्पष्ट बंटवारा कर दिया गया है.
…और इधर पूजा पंडाल के समीप लगा है कचरे का अंबार
स्वच्छ भारत अभियान के तहत राजधानी को साफ-सुथरा बनाने और खुले में शौच से मुक्त बनाने की कवायद चल रही है. रांची नगर निगम की ओर से अभियान की सफलता को लेकर आये दिन दावे भी किये जाते हैं, लेकिन सच्चाई इससे उलट है. नवरात्र और दुर्गा पूजा के दौरान भी शहर के कई हिस्सों में कचरे का अंबार लगा हुआ है. कई जगहों पर तो दुर्गा पूजा पंडालों के आसपास भी कचरे के ढेर नजर आ रहे हैं. तस्वीर भवानीपुर दुर्गा पूजा समिति डोरंडा के सामने की है. यहां पूजा पंडाल के समीप ही कचरे का ढेर लगा हुआ है. इस ढेर पर दिन भर आवारा पशु भी मंडराते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें