रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही है. तीन साल के अंदर ट्वीटर पर मुख्यमंत्री के फॉलोअर की संख्या बढ़ कर एक लाख हो गयी है. वहीं फेसबुक पर फॉलोअर की संख्या तीन लाख से अधिक हो गयी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास की हर गतिविधि को सोशल मीडिया के सहारे लगातार लोगों के सामने रखा जा रहा है.
सरकार के एक हजार दिन की उपलब्धियों के बारे में भी ट्वीटर व फेसबुक पर तमाम जानकारी दी गयी है. लोगों के इस पर कमेंट्स भी आ रहे हैं. ट्वीटर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत केंद्रीय मंत्री भी जुड़े हुए हैं. सरकार के एक हजार दिन पूरा होने पर कई केंद्रीय नेताओं ने ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री व सरकार को बधाई भी दी है. विपक्षी दल के कई नेता भी ट्वीटर के माध्यम से मुख्यमंत्री की गतिविधियों की जानकारी ले रहे हैं.