23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास बोर्ड लॉटरी के जरिये करेगा मकान-फ्लैट का आवंटन

रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड मकान और फ्लैट का आवंटन लॉटरी के माध्यम से करेगा. इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. विभिन्न आय वर्ग के लोगों के लिए अरगोड़ा, हरमू, हजारीबाग, धनबाद और डालटनगंज में आवास-फ्लैट का आवंटन होगा. इसके लिए 18 सितंबर से 14 अक्तूबर तक आवेदन भरे जा सकेंगे. इच्छुक लोग […]

रांची: झारखंड राज्य आवास बोर्ड मकान और फ्लैट का आवंटन लॉटरी के माध्यम से करेगा. इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है. विभिन्न आय वर्ग के लोगों के लिए अरगोड़ा, हरमू, हजारीबाग, धनबाद और डालटनगंज में आवास-फ्लैट का आवंटन होगा. इसके लिए 18 सितंबर से 14 अक्तूबर तक आवेदन भरे जा सकेंगे. इच्छुक लोग रांची, धनबाद, डालटनगंज और हजारीबाग समेत राज्य के सभी जिलों में इलाहाबाद बैंक की शाखाओं में शुल्क के साथ आवेदन जमा कर सकते हैं.

बोर्ड की ओर से मिली जानकारी के अनुसार आवास या फ्लैट जिस हालत में है, उसी हालत में आवेदकों को दिया जायेगा. वैसे लोग ही आवेदन के पात्र होगे, जिन्हें अपने स्वयं या पत्नी तथा आश्रित बच्चे के नाम से झारखंड राज्य के किसी भी जिले में नगर निगम, नगर पालिका, नगर निकाय, अधिसूचित क्षेत्र, आवासीय भूसंपदा सुधार न्यास या अन्य सरकारी उपक्रम की परिधि में कोई मकान, प्लैट, भूखंड पूर्णत: या आंशिक रूप से फ्री होल्ड या लीज होल्ड बेसिस पर न हो.

निर्मित मकान, फ्लैट के आवंटन के निर्णय की सूचना निर्गत होने के 30 दिनों के अंदर अनुमानित अंतरिम कीमत का 25 फसदी जमा करनी होगी. शेष राशि आवंटन आदेश निर्गत होने की तिथि से 120 दिनों के अंदर जमा करनी होगी. जिनका मकान या जमीन आवास बोर्ड द्वारा अर्जित किया गया है, उसे प्राथमिकता दी जायेगी. लॉटरी अलग-अलग आय वर्ग व विभिन्न जातीय वर्ग के हिसाब से किया जायेगा.

18 सितंबर से 14 अक्तूबर तक कर सकते हैं आवेदन

रांची : अरगोड़ा में 634 वर्ग फीट का दो फ्लैट पिछड़ा वर्ग के लिए है, जिसकी अनुमानित कीमत20,58,123 रखी गयी है.

हरमू व अरगोड़ा में मध्यम आय वर्ग के लिए निर्माणाधीन 910 से 1200 वर्ग फीट के 28 फ्लैट हैं, जिसकी कीमत अनुमानित अंतरिम कीमत 32,42,448 से 42,75,756 रखी गयी है.

अल्प आय वर्ग के लिए 298 वर्गफीट का 10 फ्लैट है. इसकी कीमत 8,98,545 रखी गयी है. इसके अलावा भी अलग-अलग वर्ग के लिए कुछ अन्य फ्लैट की भी लॉटरी होगी.

धनबाद (हीरापुर) : यहां कुल कुल चार मकान व 62 फ्लैट की लॉटरी की जायेगी. उच्च वर्ग आय वालों के लिए 1125 वर्ग फीट का चार एक मंजिला मकान की लॉटरी होगी, जिसकी कीमत 55,46,625 रुपये रखी गयी है.

हजारीबाग : यहां कुल 21 मकान व 158 फ्लैट की लॉटरी होगी. उच्च व मध्यम आय वर्ग के लिए मकान भी है.

डालटनगंज : यहां पर 330 वर्ग फीट के 10 मकान की लॉटरी होगी. इसकी कीमत 20,12,832 रुपये रखी गयी है. वहीं 220 वर्ग फीट के 37 मकान की लॉटरी होनी है. इसकी कीमत 1125880 रुपये रखी गयी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel