15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान में फंसे अशोक का शव निकाला गया

उरीमारी : सीसीएल सयाल की भूमिगत खदान संख्या 10 में 16 अगस्त को पानी भर जाने के बाद अंदर फंसे पंप ऑपरेटर अशोक कुमार (47) का शव शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे बाहर निकाला जा सका. बताया गया कि 21 लेवल जंक्शन हॉलेज डीप के पास रूफ वोल्ट में फंसे अशोक का शव मलवा […]

उरीमारी : सीसीएल सयाल की भूमिगत खदान संख्या 10 में 16 अगस्त को पानी भर जाने के बाद अंदर फंसे पंप ऑपरेटर अशोक कुमार (47) का शव शुक्रवार देर रात करीब 12.30 बजे बाहर निकाला जा सका. बताया गया कि 21 लेवल जंक्शन हॉलेज डीप के पास रूफ वोल्ट में फंसे अशोक का शव मलवा कम होते ही नीचे गिर गया.

रेस्क्यू टीम के शंभु, विनोद, आरडी सैनी ने पानी में घुस कर शव को बाहर निकाला. देर रात लगभग एक बजे के करीब बरकासयाल क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रकाश चंदा ने मृतक अशोक के बड़े पुत्र मोहित कुमार को नौकरी का पत्र सौंपा. मोहित की पदस्थापना प्रक्षेत्र की बिरसा परियोजना में ही कर दी गयी है. शव को बाहर आते ही प्रबंधन ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजनों के पहुंचते ही वहां का माहौल गमगीन हो गया.

एजीएम अजय सिंह, राजीव कुमार सिंह, सयाल पीओ, उरीमारी बीबी मिश्रा समेत यूनियन के सतीश सिन्हा, सुखदेव प्रसाद, अर्जुन सिंह, मुखिया सत्येंद्र यादव, वीरेंद्र पासवान भी मौके पर पहुंचे. प्रबंधन द्वारा नियुक्ति पत्र व मुआवजा का चेक देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भुरकुंडा पुलिस को सौंप दिया गया. शनिवार को रामगढ़ में पोस्टमार्टम होने के बाद दोपहर दो बजे सयाल के दामोदर नदी के घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक के बड़े पुत्र मोहित कुमार ने मुखाग्नि दी गयी. मौके पर सयाल क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद थे. बताया जा रहा है कि खदान में फंसे प्रवेश नौनिया काे भी रेस्क्यू टीम ने ट्रेस कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें