पहले दिन की परीक्षा में 73 प्रतिशत अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आयोग के सदस्य सुमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि दूसरे दिन परीक्षा में कितने अभ्यर्थी शामिल हुए उसकी रिपोर्ट अब तक नहीं मिल पायी है. परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित है. निर्धारित केंद्रों पर तीन पालियों में कंप्यूटर आधारित अॉनलाइन परीक्षा ली गयी. अभ्यर्थी निर्धारित समय से पहले ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. इस कारण केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़ लग जा रही है.
हालांकि प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है. उल्लेखनीय है कि तीन चरणों में होनेवाली उक्त परीक्षा में लगभग 1.60 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. पहले चरण की परीक्षा 29 अगस्त तक चलेगी. 31 अगस्त से दूसरे चरण की परीक्षा शुरू होगी. पहले दिन ह्वाट्सएप पर प्रश्न पत्र लीक होने की सूचना वायरल हुई थी. इस मामले की आयोग द्वारा जांच करवायी जा रही है. आयोग का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद उस पर निर्णय लिया जायेगा.