Advertisement
रांची में अंतरराष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम बने
सीएस ने पर्यटन व कला संस्कृति विभाग के अधिकारियों से कहा रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पर्यटन, कला व संस्कृति विभाग के अधिकारियों से कहा कि रांची में अंतरराष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम बनाया जाये. इसके लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार कर काम शुरू कराया जाये. सरकार की प्राथमिकताएं स्पष्ट है. इसी प्राथमिकता के […]
सीएस ने पर्यटन व कला संस्कृति विभाग के अधिकारियों से कहा
रांची : मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने पर्यटन, कला व संस्कृति विभाग के अधिकारियों से कहा कि रांची में अंतरराष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम बनाया जाये. इसके लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार कर काम शुरू कराया जाये. सरकार की प्राथमिकताएं स्पष्ट है. इसी प्राथमिकता के अनुरूप कार्य किये जायें. मुख्य सचिव गुरुवार को पर्यटन, कला संस्कृति विभाग की समीक्षा कर रहीं थी.
मुख्य सचिव ने अफसरों से कहा कि रांची में अंतरराष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम के लिए समयबद्ध कार्य योजना बनाकर कार्य शुरू करें. आप किसी योजना को पूरा करने की ही केवल जिम्मेवारी नहीं निभाते, बल्कि योजनाअों को एक क्रिएटिव या सृजनात्मक रूप प्रदान करते हैं. मुख्य सचिव ने विजन के साथ काम करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि देवघर क्यू कॉम्प्लेक्स में कांवरियों का दबाव कैसे कम हो, इस पर भी तत्काल पहल करें.अंजनधाम पूरे देश के पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण है. इसका विकास पूरी संवेदनशीलता से करें. पतरातू, रजरप्पा, पहाड़ी मंदिर आदि का विकास समयबद्ध हो.
मुख्य सचिव ने कहा कि कला संस्कृति में कार्यक्रम का आयोजन ही मात्र लक्ष्य न हो, बल्कि जिनके लिए कार्यक्रम किया जा रहा है, उन पर पड़ने वाले प्रभाव का भी अध्ययन करें. कार्यक्रम यूजर एंड के अनुरूप तथा सांस्कृतिक औचित्य को बढ़ावा देने वाला होना चाहिए. सांस्कृतिक आदान–प्रदान की दिशा में काम करें. राज्य की महत्वपूर्ण सांस्कृतिक विरासत को गोवा के साथ साझा करें, क्योंकि गोवा इस वर्ष के लिए झारखंड का निर्धारित पार्टनर है.
उन्होंने कहा कि खेल और खिलाड़ियों का विकास पूरी तरह से प्रोफेशनल हो. खिलाड़ियों के साथ किसी प्रकार की राजनीति या फेवरेटिज्म न हो, जो सर्वश्रेष्ठ हैं वह आगे आयें. डे-बोर्डिंग स्कूलों को प्रोफेशनल तरीके से संचालित किये जाये. बैठक में मुख्य रूप से सचिव पर्यटन, कला संस्कृति , खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग राहुल शर्मा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement