Advertisement
बीएयू में नियुक्ति के लिए एक सप्ताह में जारी करें विज्ञापन
निर्देश. राज्यपाल ने विवि व जेपीएससी के अधिकारियों के साथ की बैठक रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने जेपीएससी को बीएयू द्वारा शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति के लिए भेजी गयी अधियाचना पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक […]
निर्देश. राज्यपाल ने विवि व जेपीएससी के अधिकारियों के साथ की बैठक
रांची : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू ने जेपीएससी को बीएयू द्वारा शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति के लिए भेजी गयी अधियाचना पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान के विकास में विद्यार्थी, संकाय व आधारभूत संरचना की प्रमुख भूमिका रहती है.
राज्यपाल गुरुवार को राजभवन में बीएयू के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विकास की समीक्षा कर रहीं थीं. राज्यपाल ने निर्देश दिया कि विवि अपने अधीन पांच अंगीभूत महाविद्यालयों का निर्माण कार्य में तेजी लायें. इन महाविद्यालयों में निर्माण कार्य वर्ष 2008 से चल रहा है, लेकिन अभी भी कार्य शेष है. निर्माण कार्य के लिए बची हुई राशि भी शीघ्र ही सरकार द्वारा सुलभ करा दी जायेगी. विवि भवन की गुणवत्ता का हर हाल में ध्यान रखें.
कृषि सचिव श्रीमती सिंघल ने अवगत कराया कि इन महाविद्यालयों में पद सृजन की दिशा में पदवर्ग समिति द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. बैठक में 773 दैनिक मजदूरों के बकाया के शीघ्र भुगतान के लिए कहा गया. इसके लिए विवि को 3.5 करोड़ रुपये शीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी. राज्यपाल ने कुलपति को निर्देश दिया कि किस केंद्र में कितने दैनिक मजदूरों की आवश्यकता है, इस पर एक प्रतिवेदन अविलंब समर्पित करें, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की समस्या न हो. विवि को यह भी निर्देश दिया गया कि वे सहाय अनुदान मद में किये गये सभी प्रकार के खर्च का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करें.
बैठक में राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सत्पथी, बीएयू के कुलपति डॉ पी कौशल, जेपीएससी के सचिव जगजीत सिंह, राज्यपाल के अोएसडी राजीव कुमार सिन्हा सहित कृषि विभाग व बीएयू के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement