23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले 81 विस क्षेत्र में पार्टी को मजबूत करेंगे, फिर होगी गठबंधन की बात

दो टूक : रांची में पार्टी नेताओं के साथ बैठे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, कहा रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना मेरी पहली प्राथमिकता है़ पहले अपना घर मजबूत करना है़ चुनाव दो साल दूर है़ अभी गठबंधन की बात […]

दो टूक : रांची में पार्टी नेताओं के साथ बैठे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, कहा
रांची : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि ब्लॉक से लेकर बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना मेरी पहली प्राथमिकता है़ पहले अपना घर मजबूत करना है़ चुनाव दो साल दूर है़ अभी गठबंधन की बात नहीं है़ इलेक्शन जब आयेगा, तब इस पर विचार किया जायेगा. पहले सभी 81 विधानसभा क्षेत्र में पार्टी को मजबूत किया जायेगा़ कांग्रेस को एकत्रित कर भाजपा के खिलाफ संघर्ष किया जायेगा. कांग्रेस आदिवासी-मूलवासी की लड़ाई लड़ेगी़ श्री सिंह रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ वह तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आये हुए थे़
श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस झारखंड के लोगों की आवाज बनेगी़ सांगठनिक रूप से पार्टी को मजबूत किया जायेगा़ नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस और क्रांति दिवस के मौके पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, किसानों द्वारा की जा रही आत्महत्या और कानून व्यवस्था के खिलाफ विधानसभा का घेराव किया जायेगा़ सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ को पार्टी बरदाश्त नहीं करेगी. यह आदिवासी-मूलवासी का रक्षा कवच है़ सरकार इस बिल को वापस ले़ प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पूर्व कहा था कि आदिवासियों के इस कानून में किसी तरह का संशोधन नहीं होगा़
अफसोस की बात है कि चुनावी मंच से नरेंद्र मोदी और राज्य के भाजपा नेताओं ने जो वादे किये, उसे पूरा नहीं कर पाये़ पिछले एक महीने में राज्य में कई किसानों ने आत्महत्या कर ली़ प्रधानमंत्री ने कहा था कि किसानों को उनका हक मिलेगा़ न्यूनतम समर्थन मूल्य दोगुना बढ़ाया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. किसानों का ऋण माफ करने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है़
श्री सिंह ने कहा कि जनप्रतिनिधि सरकार के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता है़ पार्टी की विधायक निर्मला देवी ने लोगों की आवाज उठायी, तो उन्हें जेल में डाल दिया गया़ विपक्ष के अन्य नेताओं के साथ भी सरकार यही कर रही है़ सरकार किसानों-गरीबों की आवाज लाठी-गोली से बंद करना चाहती है़ भाजपा की सरकार ने झारखंड को तबाह कर दिया है.
रांची : कांग्रेस के नये प्रभारी आरपीएन सिंह पिछले तीन दिनों तक राजधानी में रहे. लंबे समय के बाद प्रदेश कांग्रेस में किसी प्रभारी का तेवर दिखा़ श्री सिंह तीन दिनों तक राज्य के हजारों कार्यकर्ता से मिले़ प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष सहित सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं से मिले़ सबकी बातें सुनीं.
पार्टी के नेताओं व विधायकों से भी अलग-अलग मुलाकात की. प्रदेश अध्यक्ष व विधायक दल के नेता से अलग हट कर दूसरे नेताओं से फीड बैक लिया़ नये प्रभारी श्री सिंह ने नेताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया़ किसी भी नेताओं की शिकायत व नेतृत्व के खिलाफ बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे़
उन्होंने नेताओं से दो टूक कहा कि गुटबाजी नहीं चलेगी़ इसे बंद करे़ं संगठन की बात होगी़ संगठन को कैसे दुरुस्त किया जाये, यही सुनने आया हू़ं नेताओं से उन्होंने कहा कि पद वही है़ वह प्रभारी ही हैं, लेकिन चेहरा बदल गया है़ इसे समझने की जरूरत है़ प्रदेश प्रभारी के तेवर से प्रदेश कांग्रेस के नेता भी अचंभित थे़
लंबे समय बाद प्रदेश का कोई प्रभारी झारखंड पहुंचा था़ प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ नेताओं-विधायकों ने मोरचा खोलने की रणनीति बनायी थी, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष कहा-सुनी सुनने के लिए तैयार नहीं थे़
उन्होंने विधायकों से भी साफ कहा कि संगठन के लिए जुट जाइये़ प्रभारी के तेवर देख प्रदेश के नेताओं ने भी इधर-उधर की बात और गुटबाजी को लेकर कुछ नहीं कही. शिकायतों का पिटारा नहीं खोला. मन में गुबार रह गया.
प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह ने अंतिम दिन महानगर और ग्रामीण जिला कमेटी के नेताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह और ग्रामीण जिलाध्यक्ष रमा खलखो भी मौजूद थे़
महानगर के पदाधिकारियों ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान कमेटी का गठन नहीं किया गया था़ इस कारण संगठन का काम सुस्त रहा गया. इसे दूर करने की जरूरत है़ प्रभारी श्री सिंह पिछड़ा मोरचा व एनएसयूआइ सहित कई संगठनों के नेताओं से मिले़
कहीं भी गुटबाजी नहीं होगी अनुशासन में रहना होगा
प्रभारी श्री सिंह से जब यह पूछा गया कि प्रदेश कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है, तो उन्होंने कहा कि पहले वाली स्थिति अब नहीं रहेगी़
कहीं कोई गुटबाजी नहीं होगी़ सबको मिल कर संगठन का काम करना है़ प्रदेश कांग्रेस मेें सुधार दिखेगा़ नेताओं को अनुशासन में रहना होगा़ उन्होंने कहा कि कांग्रेस पुरानी पार्टी है. लोगों की अपनी समस्या है़ अपने विचार है़ं भाजपा में भी यह सब होता है़
यूपी में इनकी सरकार है, वहां क्या हो रहा है़ कर्नाटक में भाजपा के अंदर का कलह सब देख रहे है़ं यह पूछे जाने पर कि पार्टी के एक विधायक आपके द्वारा बुलायी गयी बैठक में नहीं आये़ राज्यसभा चुनाव में भी वोट नहीं दिया़ पार्टी क्या करेगी़ इस पर प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि विधायक दल के नेता से इस मुद्दे पर बात हुई है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel