18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीसी लाइन को चालू करने के लिए रेलमंत्री ने दिया समीक्षा का निर्देश

बेरमो: डीसी लाइन को चालू करने को लेकर गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय गुरुवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात के बाद शनिवार को धनबाद में डीआरएम मनोज अखौरी और राइट्स के महाप्रबंधक पीके सिंह के साथ बैठक की. इसमें डीसी लाइन पर ट्रेनों के पुनः परिचालन आरंभ करने की पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ. […]

बेरमो: डीसी लाइन को चालू करने को लेकर गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय गुरुवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात के बाद शनिवार को धनबाद में डीआरएम मनोज अखौरी और राइट्स के महाप्रबंधक पीके सिंह के साथ बैठक की. इसमें डीसी लाइन पर ट्रेनों के पुनः परिचालन आरंभ करने की पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ. बैठक की जानकारी देते हुए सांसद ने कहा कि डीजीएमएस के अनुसार डीसी लाइन के सीमित क्षेत्र मे आग है. इसके लिए संपूर्ण रेल लाइन को बंद करने का औचित्य नहीं है.

रेलवे द्वारा प्रस्तावित दीर्घकालीन कार्य योजना के क्रियान्वयन में लंबा समय लगेगा, इसलिए प्रभावित क्षेत्र मे 5-7 किमी परिवर्तन कर डीसी लाइन पुनः चालू करने का प्रयास किया जाये. सांसद ने प्रस्ताव दिया कि बंद की गयी सभी ट्रेनों को भाया गोमो अथवा भाया महुदा जमुनियाटांड़, चंद्रपुरा होकर चलाया जाये और उक्त ट्रेनों का ठहराव महुदा और चंद्रपुरा मे किया जाये, ताकि यात्रियों की परेशानियों को कम किया जा सके. कतरास से चंद्रपुरा तक ईएमयू ट्रेन का परिचालन किया जाये.

डीआरएम श्री अखौरी ने कहा कि सांसद की मांग पर मंत्रालय के निर्देशानुसार डीसी लाइन पर ट्रेनों के परिचालन को लेकर दोबारा समीक्षा की जायेगी तथा अग्नि प्रभावित क्षेत्र को बाइपास कर यथाशीघ्र डीसी लाइन को चालू करने के लिए बंद पड़ी पुरानी लाइन को मरम्मत कर चालू करने सहित तमाम विकल्पों को तलाशा जायेगा. इसके लिए राइट्स के अधिकारियों द्वारा युद्धस्तर पर सर्वेक्षण कार्य कराया जायेगा.

तब तक बंद की गयी ट्रेनों को चालू करने के सांसद की मांग पर सहमति बनी कि हावड़ा अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस को भाया गोमो, चंद्रपुरा होकर, रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को भाया चंद्रपुरा होकर, मालदा सूरत एक्सप्रेस को भाया महुदा, चंद्रपुरा होकर, हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को भाया गोमो, चंद्रपुरा होकर, बोकारो-हावड़ा पैसेंजर को चंद्रपुरा, महुदा,आद्रा होकर रांची जयनगर एक्सप्रेस को भाया चंद्रपुरा होकर यथाशीघ्र चलायी जायेगी. बाघमारा क्षेत्र के यात्रियों की तत्काल सुविधा के लिए भाया महुदा और चंद्रपुरा होकर जानेवाली सभी ट्रेनों का ठहराव महुदा व चंद्रपुरा मे किया जायेगा व चंद्रपुरा कतरास के बीच ईएमयू ट्रेन चलाने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel