19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवसर: झारखंड पुलिस में दारोगा के लिए 3019 पदों पर होगी भर्ती

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दारोगा बाहाली के लिए जारी किये गये विज्ञापन के तहत अनुसूचित जनजाति के 684 पदों में 17 पद आदिम जनजाति के युवकों के लिए आरक्षित रखे गये हैं. दारोगा के 2483 पद में 1274 पद सामान्य श्रेणी के हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 684, अत्यंत पिछड़ा वर्ग […]

रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दारोगा बाहाली के लिए जारी किये गये विज्ञापन के तहत अनुसूचित जनजाति के 684 पदों में 17 पद आदिम जनजाति के युवकों के लिए आरक्षित रखे गये हैं. दारोगा के 2483 पद में 1274 पद सामान्य श्रेणी के हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 684, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 166 व पिछड़ा वर्ग के लिए 141 पद आरक्षित हैं.

वहीं, विशेष शाखा के लिए होने वाली 488 पदों की नियुक्ति में सामान्य श्रेणी के 244 पद हैं, जबकि अनुसूचित जनजाति के लिए 49, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 39 व पिछड़ा वर्ग के लिए 29 पद आरक्षित हैं. सभी जाति के उम्मीदवारों के लिए नियुक्ति के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष रखी गयी है, जबकि सामान्य जाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 26 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 साल व अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष रखी गयी है.कंप्यूटर आधारित होगी प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा : दारोगा नियुक्ति के लिए परीक्षा चार चरणों में होगी. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी. दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा होगी. प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. इसके बाद उम्मीदवारों की शारीरिक जांच की परीक्षा होगी और अंत में चिकित्सकीय जांच की जायेगी.
15 जुलाई से 13 अगस्त तक जमा करेंगे ऑनलाइन आवेदन
दारोगा पद के उम्मीदवार 15 जुलाई से झारखंड कर्मचारी चयन आयेग की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू.जेएसएससी.इन या डब्लूडब्लूडब्लू.जेएसएससी.जीओवी. पर इन115 जुलाई से आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 अगस्त है. 14 अगस्त तक परीक्षा शुल्क (460 रुपया) का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक है. कंप्यूटर आधारित प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) की परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह से सितंबर माह के दूसरे सप्ताह के बीच होगा. मुख्य परीक्षा नवंबर माह में होगी. उम्मीदवार जिलों के लिए दारोगा, विशेष शाखा में दारोगा व सार्जेंट के लिए एक ही ऑनलाइन आवेदन करेंगे. एक ही परीक्षा शुल्क देंगे. उम्मीदवार अपने आवेदन में तीनों पद के प्रीफरेंस का विकल्प देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें