मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार भी बाकी है. ऐसा नहीं है कि आयोग द्वारा ली गयी सिर्फ छठी सिविल सेवा परीक्षा ही विवाद के घेरे में आयी, पिछली चार सिविल सेवा परीक्षा भी विवादों में रही. कई मामले उच्च न्यायालय में गये. फलस्वरूप परीक्षा व रिजल्ट प्रकाशन में विलंब होता गया. नियुक्ति का मामला इतना गरमा गया कि पूर्व अध्यक्षा व सदस्य सहित कई लोग जेल भी गये.
Advertisement
JPSC : 17 साल में सिर्फ पांच सिविल सेवा परीक्षा, 1291 पदों पर नियुक्तियां लंबित
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में वर्तमान में 20 से ज्यादा परीक्षा में लगभग 1291 से अधिक पदों पर नियुक्ति लंबित है. आयोग के गठन के 17 साल हो गये, लेकिन अब तक मात्र पांच सिविल सेवा परीक्षा ही पूरी हो सकी है. छठी सिविल सेवा के तहत प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट […]
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) में वर्तमान में 20 से ज्यादा परीक्षा में लगभग 1291 से अधिक पदों पर नियुक्ति लंबित है. आयोग के गठन के 17 साल हो गये, लेकिन अब तक मात्र पांच सिविल सेवा परीक्षा ही पूरी हो सकी है. छठी सिविल सेवा के तहत प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) का रिजल्ट फरवरी 2017 में ही जारी हुआ, लेकिन विवादों के कारण मुख्य परीक्षा अब तक संभव नहीं हो सकी है.
आयोग के गठन के बाद 18 नियुक्ति परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगा, जिसकी जांच अब भी सीबीआइ के जिम्मे में है. झारखंड लोक सेवा आयोग ने 17 साल में 35 से अधिक परीक्षा ली. इसमें से आयोग लगभग16 हजार लोगों को ही रोजगार देने में सफल रहा है. प्रथम सीमित उपसमाहर्ता व प्रथम सीमित वित्त सेवा परीक्षा वर्ष 2006 से ही लंबित है. आयोग के पास कई नियुक्तियां 2015 से भी लंबित हैं. हालांकि इस वर्ष बीआइटी सिंदरी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य व वेटनरी कॉलेज में नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही है.
जेपीएससी द्वारा अब तक ली गयी परीक्षा
नियुक्ति संख्या
प्राथमिक शिक्षक 9023
प्रथम सिविल सेवा 64
द्वितीय सिविल सेवा 172
तृतीय सिविल सेवा 242
चतुर्थ सिविल सेवा 219
पांचवीं सिविल सेवा 277
सिविल जज जूनियर 46
जिला खनन पदाधिकारी 05
बीआइटी सिंदरी एसोसिएट प्रोफेसर 05
विवि पदाधिकारी 05
निदेशक स्वायल कंजर्वेशन 01
अभियोजन निदेशक 01
अभियोजन सहायक निदेशक 01
न्यायिक पदाधिकारी 65
एनपीयू शिक्षक 132
विवि शिक्षक 875
हाइ स्कूल शिक्षक 2507
इंजीनियर 335
आवासीय स्कूल शिक्षक 235
चिकित्सक 1070
विवि अधिकारी 11
सहकारिता पदाधिकारी 325
बीआइटी सिंदरी शिक्षक 113
बाजार पर्यवेक्षक 53
वेटनरी डॉक्टर 110
कृषि निदेशक 01
फार्मेसी शिक्षक 07
एपीपी 45
जेपीएससी क्लर्क 13
जेपीएससी में लंबित प्रमुख नियुक्तियां
नियुक्ति संख्या
सहायक अभियंता 392
सहायक अभियंता (बैकलॉग) 33
प्रथम सीमित उपसमाहर्ता 50
प्रथम सीमित वित्त सेवा 23
डेंटिस्ट 155
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी 24
सहायक खनन पदाधिकारी 13
बीआइटी सिंदरी प्रोफेसर (बैकलॉग) 04
बीआइटी सिंदरी प्रोफेसर (सीधी) 23
हॉर्टिकल्चर निदेशक 01
छठी सिविल सेवा 326
बीआइटी सिंदरी एसोसिएट प्रोफेसर 47
कॉलेज प्राचार्य 47
कॉलेज व विवि प्रोफेसर 70
कॉलेज व विवि रीडर 162
पॉलिटेक्निक कॉलेज व्याख्याता (बैकलॉग) 07
पॉलिटेक्निक कॉलेज व्याख्याता (सीधी) 80
बीआइटी सिंदरी सहायक प्राध्यापक 45
नगर विकास लेखा पदाधिकारी 16
वेटनरी कॉलेज डीन 01
वेटनरी कॉलेज प्रोफेसर 13
वेटनरी कॉलेज एसोसिएट प्रोफेसर 11
वेटनरी कॉलेज सह प्राध्यापक 04
नीलांबर-पीतांबर विवि रजिस्ट्रार 01
पॉलिटेक्निक कॉलेज प्राचार्य 13
गैर शैक्षणिक चिकित्सक 396
जिला खेल पदाधिकारी 24
झारखंड की हर नियुक्ति परीक्षा विवादों के घेरे में
15 नवंबर 2000 में झारखंड का गठन हुआ. तब यहां के बेरोजगारों के बीच उम्मीद जगी थी कि रोजगार के अवसर पैदा होंगे और उन्हें रोजगार मिलेगा. राज्य बनने के बाद जितनी भी नियुक्ति परीक्षा ली गयी, सभी विवादों के घेरे में आ गयी. आयोग ने 17 साल में अब तक पांच सिविल सेवा परीक्षा ली. लगभग 35 परीक्षाअों में 18 नियुक्ति परीक्षाओं की जांच सीबीअाइ कर रही है. इस आयोग में सिविल सेवा की एक परीक्षा में 219 पदों पर बहाली के लिए एक पीटी का रिजल्ट तीन बार निकालना पड़ा. इससे पूर्व प्रथम व द्वितीय सिविल सेवा में पैसे व पैरवी का बोलबाला रहा. जेपीएससी को स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की भी जिम्मेवारी मिली थी, लेकिन सरकार ने इसे आयोग से छीन कर झारखंड एकेडमिक काउंसिल को प्राथमिक व उच्च विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की जिम्मेवारी दे दी. तृतीय वर्ग की नियुक्ति के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग का गठन किया गया. छठी सिविल सेवा पीटी का रिजल्ट 23 फरवरी 2017 को जारी हुआ है, लेकिन कट अॉफ मार्क्स व नियमावली को लेकर विवाद छिड़ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement