Advertisement
सम्राट गिरोह का सदस्य होने के संदेह में अमित बंगाली हिरासत में
रांची : सम्राट गिरोह का सदस्य होने के संदेह में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अमित बंगाली को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार उसके खिलाफ ग्रामीण इलाके में पूर्व से सात-आठ मामले दर्ज हैं. वह गुमला से न्यायालय किसी मामले में गवाही देने के लिए आया था. इसी दौरान पुलिस को उसके […]
रांची : सम्राट गिरोह का सदस्य होने के संदेह में कोतवाली पुलिस ने बुधवार को अमित बंगाली को हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार उसके खिलाफ ग्रामीण इलाके में पूर्व से सात-आठ मामले दर्ज हैं. वह गुमला से न्यायालय किसी मामले में गवाही देने के लिए आया था.
इसी दौरान पुलिस को उसके आने की सूचना मिली. पुलिस ने तत्काल अमित बंगाली को हिरासत में ले लिया है.
उसे वर्तमान में कितने मामले में जमानत मिल चुकी है. वह किसी केस में वांटेड तो नहीं है, इसके बारे पुलिस सत्यापन कर रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमित बंगाली से पूछताछ की जारी है. पूछताछ व जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर कोतवाली डीएसपी भोला प्रसाद ने बताया कि उन्हें किसी अमित बंगाली के बारे कोई जानकारी नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement