Advertisement
मुख्यमंत्री के काफिले में घुसा बाइक सवार युवक
रांची : हरमू बाइपास स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के समीप मुख्यमंत्री के काफिले के बीच बाइक सवार एक युवक घुस गया. घटना गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे की है. घटना के तत्काल बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गये. इसके बाद युवक को पकड़ लिया गया. उसे पकड़ कर अरगोड़ा थाना ले जाया गया. युवक ने […]
रांची : हरमू बाइपास स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय के समीप मुख्यमंत्री के काफिले के बीच बाइक सवार एक युवक घुस गया. घटना गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे की है. घटना के तत्काल बाद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गये. इसके बाद युवक को पकड़ लिया गया. उसे पकड़ कर अरगोड़ा थाना ले जाया गया.
युवक ने बताया कि उससे गलती से ऐसा हो गया, इसके पीछे उसका कोई उद्देश्य नहीं था. पुलिस के अनुसार युवक बाइक में पेट्रोल लेने के बाद गलत दिशा से बाइक चलाते हुए काफिले के समीप पहुंचा गया. मामले में ट्रैफिक एसपी ने बाइक सवार युवक से जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया है. हालांकि शाम 7.13 बजे तक युवक अरगोड़ा थाना में इसलिए बैठा हुआ था, क्योंकि उससे किसी ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने जुर्माना नहीं वसूला था. मामले में ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर ने बताया कि युवक की बाइक के पेपर की जांच की जा रही है. जांच के बाद जुर्माना वसूलने के बाद वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement