Advertisement
झारखंड इकाई के लिए कांग्रेस आलाकमान की झलक रही बेरुखी, दिल्ली से टूट रहा सिस्टम
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी ने अपने प्रभाव से दोनों का निलंबन वापस कराया : सूत्र राहुल गांधी से मिलने बुलाये जाते हैं नियल तिर्की, फिर भी अब तक हैं निलंबित रांची : कांग्रेस पार्टी में सिस्टम दिल्ली से ही टूट रहा है. ददई दुबे और अजय राय की निलंबन वापसी में प्रदेश कांग्रेस को नजरअंदाज […]
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी ने अपने प्रभाव से दोनों का निलंबन वापस कराया : सूत्र
राहुल गांधी से मिलने बुलाये जाते हैं नियल तिर्की, फिर भी अब तक हैं निलंबित
रांची : कांग्रेस पार्टी में सिस्टम दिल्ली से ही टूट रहा है. ददई दुबे और अजय राय की निलंबन वापसी में प्रदेश कांग्रेस को नजरअंदाज किया गया. ददई दुबे और अजय राय को पार्टी विरोधी कार्य करने और बयानबाजी के कारण निलंबित किया गया था. प्रदेश कांग्रेस के निर्णय पर केंद्रीय नेतृत्व ने मुहर लगायी थी. दोनों नेताओं ने निलंबन वापसी के लिए प्रदेश में कोई आवेदन भी नहीं दिया, फिर भी दोनों का निलंबन वापस लिया गया. सूत्रों की मानें, तो प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने अपने प्रभाव से दोनों नेताओं का निलंबन वापस कराया़ वहीं दूसरी ओर निलंबन वापसी के लिए प्रदेश से जाने वाले आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
खूंटी से पिछले लोकसभा चुनाव में झामुमो के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नियल तिर्की को पार्टी ने निलंबित कर दिया था़ प्रदेश से श्री तिर्की की निलंबन वापसी से लिए कई बार आवेदन केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया, लेकिन श्री तिर्की के मामले में काेई कार्रवाई नहीं हुई़ श्री तिर्की को समय-समय पर आलाकमान बुलाता भी रहा है़ पिछले दिनों श्री तिर्की को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश के दूसरे नेताओं के साथ मिलने के लिए बुलाया था़ प्रदेश कांग्रेस की मॉनिटरिंग करने वाले नेता एक ही मामले में दो तरह की नीतियां चला रहे है़ं
कांग्रेस में निलंबन वापसी के पत्र पर उठ रहे सवाल : ददई दुबे और अजय राय की निलंबन वापसी के पत्र को लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के बीच चर्चा है़ प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी तारांचद भगोरा की ओर से निलंबन वापसी का प्रेस नोट जारी किया गया है़
प्रदेश मुख्यालय से कोई अधिसूचना जारी नहीं की गयी है़ सामान्यत: दिल्ली मुख्यालय से इस तरह के मामले में एआइसीसी के महासचिव जनार्दन द्विवेदी द्वारा अधिसूचना जारी की जाती है.प्रभारी या सह प्रभारी की ओर से प्रेस नोट जारी नहीं होते है़
प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष के बीच हाल के दिनाें में बढ़ी है दूरी : कांग्रेसी खेमा में इस बात की चर्चा है कि प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद और प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के बीच दूरी बढ़ी है़ प्रदेश प्रभारी ने पिछले दिनों दिल्ली में राहुल गांधी के साथ हुई चर्चा में प्रदेश अध्यक्ष के कामकाज पर सवाल भी उठाया था़ प्रदेश अध्यक्ष पर कई मामले में निर्णय नहीं लेने की बात आलाकमान को बतायी थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement