11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : छठ के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में 10 हजार से अधिक फोर्स की तैनाती

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली. स्पेशल ब्रांच ने भी सुरक्षा को लेकर विभिन्न बिंदु पर निर्देश दिये हैं.

रांची.

महापर्व छठ के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में 10 हजार से अधिक अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की होगी. इनमें होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है. जिलों के एसपी को पुलिस मुख्यालय के स्तर से अतिरिक्त फोर्स प्रदान करने का निर्देश दिया गया है.

राजधानी रांची के अलावा बड़े शहर जैसे धनबाद बोकारो, जमशेदपुर सहित अन्य जिलों में सबसे अधिक फोर्स की तैनाती होगी. फोर्स की यह तैनाती छठ घाट जैसे- नदी, तालाब और चौक-चौराहों के अलावा अन्य स्थानों पर होगी. पुलिस मुख्यालय के स्तर से जिलों के एसपी को सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न बिंदु पर निर्देश दिये गये हैं. स्पेशल ब्रांच की ओर से भी सुरक्षा को लेकर विभिन्न बिंदु पर निर्देश दिये गये हैं. इसमें संवेदनशील इलाकों के अलावा पुलिस को ऐसे लोगों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध करायी गयी है, जिनके कारण पूर्व में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. इसलिए ऐसे लोगों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.

घर बंद कर जाने की सूचना पड़ोसियों व थाने को दें

इधर, राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था के लिए तीन शिफ्ट में पुलिस के जवानों की ड्यूटी लगायी गयी है. छेड़खानी सहित अन्य घटनाओं को रोकने के लिए शक्ति कमांडो को एक्टिवेट किया गया है. बाइक पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गयी है. पूजा के दौरान विशेष कर चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को इलाके में विशेष रूप से गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान घर बंद कर बाहर जानेवालों को भी सुरक्षा के लिए कुछ निर्देश दिये हैं. लोगों से कहा गया कि घर बंद कर जाने के दौरान पड़ोसियों को इस बात की सूचना दें या संबंधित थाने को इसकी जानकारी दें. कीमती जेवरात की सुरक्षा के लिए इसे लॉकर में रखें. सीसीटीवी कैमरा और अलार्म सिस्टम लगायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel