10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं को दिया जायेगा सिलाई व कंप्यूटर का प्रशिक्षण: जगेश्वर प्रजापति

कुजू स्थित सारूबेड़ा हनुमान मंदिर प्रांगण में उज्जवला फाउंडेशन की मासिक बैठक लईयो पंचायत की महिलाओं के साथ हुई.

उज्जवला फाउंडेशन द्वारा लईयो पंचायत के महिलाओं के साथ किया बैठक बचत राशि व तैयार वस्त्र के विक्री पर दिया गया जोर फोटो फ़ाइल संख्या 8 कुजू ए: बैठक को संबोधित करते जगेश्वर प्रजापति कुजू: कुजू स्थित सारूबेड़ा हनुमान मंदिर प्रांगण में उज्जवला फाउंडेशन की मासिक बैठक लईयो पंचायत की महिलाओं के साथ हुई. बैठक की अध्यक्षता फाउंडेशन अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति ने की, जबकि संचालन मनसरी देवी ने किया. इस दौरान सदस्यों द्वारा बचत राशि जमा की गयी और फाउंडेशन द्वारा तैयार वस्त्रों की बिक्री को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई. फाउंडेशन की गतिविधियों से प्रभावित होकर 10 नई महिलाओं ने सदस्यता ली. अध्यक्ष जगेश्वर प्रजापति ने बताया कि फाउंडेशन का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने सभी सदस्यों को प्रेरित किया कि वे फाउंडेशन से जुड़कर अपने कौशल को निखारें और आर्थिक रूप से सशक्त बनें. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अगले माह नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा. साथ ही लईयो पंचायत की महिलाओं के लिए सिलाई और कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी जल्द शुरू किया जायेगा. बैठक में वीणा कुमारी, शांति देवी, आशा कुमारी, कौशल्या देवी, सुलेखा देवी, सरिता देवी, सीमा देवी, रीना देवी, रिंकी कुमारी, सुनिता देवी, सोनी कुमारी, अनिता देवी, कंचन कुमारी, सावित्री देवी, जागो देवी सहित कई महिलाएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel