रामगढ़. झंडा चौक स्थित मनोहर रेसीडेंसी के सभागार में बुधवार को झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के प्रमंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता गोमिया निवासी कार्यकारी अध्यक्ष मोहन साव ने की. मुख्य अतिथि केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू, विशिष्ट अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहू व नंदकिशोर अग्रवाल उपस्थित थे. अतिथियों ने सम्मेलन का उदघाटन किया. केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने कहा कि वैश्य मोर्चा स्थापना काल से वैश्य समाज की हितों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है. मोर्चा ने कई उतार-चढ़ाव देखा है, फिर भी हम आगे बढ़ते गये हैं. संघर्ष का कोई विकल्प नहीं है. वैश्य मोर्चा के सदस्यों ने हर विकट परिस्थितियों में भी लड़ाई को जारी रखा. हीरानाथ साहू ने कहा कि अलग राज्य की लड़ाई में भी वैश्यों ने काफी बढ़-चढ़ हिस्सा लिया था. हाई कोर्ट के अधिवक्ता सहदेव चौधरी ने कहा कि वैश्य मोर्चा समाजहित में आवाज उठा रहा है. अध्यक्षीय भाषण मोहन साव ने दिया. सम्मेलन में तीन प्रस्ताव पारित किये गये. सम्मेलन को रेखा मंडल, लक्ष्मण साहू, उपेंद्र प्रसाद, शिव प्रसाद साहू, रामेश्वर मंडल, राजेश्वर साव, रोहित कुमार साहू (रांची), राजकुमार मंडल (बोकारो), बसंत प्रसाद साहू (रामगढ़), प्रीति कुमारी साहा (चतरा), युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहू आदि ने भी संबोधित किया. सम्मेलन में रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, चतरा, गिरिडीह, रांची के प्रतिनिधि व केंद्रीय पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर केंद्रीय महासचिव रामाशंकर राजन, अनिल वैश्य, राजेंद्र साहू, आदित्य पोद्दार, मुकेशलाल सिंदूरिया, श्रीनिवास अग्रवाल, प्रेम प्रसाद गुप्ता, देव कुमार पंडित, भरत केशरी, राजकुमार केशरी, अधिवक्ता सत्यजीत मंडल, ओम प्रकाश साव, पिंटू गुप्ता, सुबोध कुमार, दिलीप साव उपस्थित थे. स्वागत भाषण लखन अग्रवाल ने किया. संचालन मुख्य प्रवक्ता बीरेन्द्र कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है