21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

.. डस्ट से परेशान ग्रामीणों ने कार्य को बाधित किया

गोला प्रखंड के डभातू के ग्रामीणों ने डस्ट से परेशान होकर भारत माला परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्य बाधित कर दिया.

फोटो फाइल : 21 चितरपुर, ए- सड़क निर्माण में गिराया गया डस्ट :- भारत माला परियोजना के तहत सड़क निर्माण में डस्ट गिराने का आरोप गोला. गोला प्रखंड के डभातू के ग्रामीणों ने डस्ट से परेशान होकर भारत माला परियोजना के तहत सड़क निर्माण कार्य बाधित कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान डभातू में गोला-मुरी रोड़ को पार करने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है. जहां रोड के दोनों ओर डस्ट को डालकर 20 से 30 फीट तक ऊंचा किया जा रहा है. गिराया गया डस्ट हल्की हवा के झोंके में उड़ते रहता है. जो सीधे लोगों के घर-आंगन एवं खेतों में जाकर परत के रुप में जमा हो गया है. साथ ही डस्ट का कण हवा में इतना ज्यादा मिल गया है कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तेज हवा चलता है तो डस्ट के कारण क्षेत्र में धुंध नजर आता है. इससे किसानों के खेतों में लगे फसल भी बर्बाद हो रहा है. गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी ग्रामीणों के द्वारा पानी छिड़काव की मांग को लेकर काम का विरोध किया था. जिसपर प्रबंधन के द्वारा एक- दो दिनों तक पानी का छिड़काव किया गया था. साथ ही डस्ट के ऊपर मिट्टी डालने का आश्वासन दिया गया था. लेकिन प्रबंधन के द्वारा इसपर कोई काम नहीं किया गया. उधर गोला-मुरी रोड से आवागमन करने वाले लोगों को भी कार्यस्थल के पास गुजरने में डस्ट के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने डस्ट के ऊपर मिट्टी डालने एवं नियमित रुप से पानी का छिड़काव करने की मांग की है. इस संबंध में प्रबंधन के द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel