प्रतिनिधि, भुरकुंडा भुरकुंडा पुलिस द्वारा रिमांड पर लाये गये पांडेय गिरोह के सरगना विकास तिवारी से पूछताछ के लिए एसपी अजय कुमार मंगलवार को भुरकुंडा थाना पहुंचे. थाने में अपने पदाधिकारियों से मंत्रणा के बाद एसपी ने बंद कमरे में विकास तिवारी से लंबी पूछताछ की. पूछताछ के बाद पत्रकारों को उन्होंने बताया कि रामगढ़ सहित आसपास के जिलों में इन दिनों आपराधिक घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं. इसके कारण ही पुलिस ने विकास तिवारी को रिमांड पर लिया है. विकास तिवारी से हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं के बारे में पूछताछ की गयी है. इसके अलावा पूर्व में हुई कई घटनाओं के बारे में भी पूछताछ हुई है. पूछताछ का मकसद इस गिरोह के पूरे तंत्र को खंगालना था. कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. एसपी ने कहा कि रामगढ़ जिले में कई आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं. इसमें पांडेय, श्रीवास्तव, अमन साहू गैंग प्रमुख हैं. पुलिस लगातार इन गिरोह के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्हें पूरी तरह ध्वस्त करने का मिशन है. एसपी ने बताया कि कुछ पैसों की लालच में नौजवान ऐसे गिरोहों से जुड़ कर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने ऐसे नौजवानों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनका इस तरह का कदम उन्हें सलाखों के पीछे ले जायेगा. समय रहते ऐसे गिरोहों से अपना किनारा कर लें. उल्लेखनीय है कि विकास तिवारी को 18 दिन में दूसरी बार रिमांड पर लिया गया है. इससे पहले एटीएस ने छह फरवरी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. पूछताछ में हेडक्वार्टर डीएसपी चंदन कुमार वत्स, एसडीपीओ पवन कुमार, इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल सहित टेक्निकल सेल की टीम शामिल थी. कई लोगों को चिह्नित कर की जायेगी पूछताछ : कोयलांचल क्षेत्र में इन दिनों पांडेय गिरोह के नाम पर कुछ लोग रंगदारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, विकास तिवारी से पूछताछ का यह एक महत्वपूर्ण एंगल रहा है. इसमें कई सफेदपोश बेनकाब हो सकते हैं. भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता ने बताया कि विकास तिवारी से पूछताछ में पता चला है कि पांडेय गिरोह के नाम का इस्तेमाल कर कुछ दूसरे लोगों द्वारा रंगदारी मांगी जा रही है. इसमें कुछ सफेदपोश भी हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर जल्द कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

