उरीमारी. बरका-सयाल क्षेत्र के उरीमारी परियोजना को उत्खनन कार्य के लिए प्रथम पुरस्कार, बिरसा परियोजना को डस्ट संप्रेषण व अग्निशामक यंत्र के लिए तीसरा व सयाल डी परियोजना प्रोविजन ऑफ सेफ्टी इक्यूपमेंट के लिए तीसरा पुरस्कार मिला है. परियोजनाओं को यह पुरस्कार बचरा पिपरवार में आयोजित 67 वें खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में मिला. जीएम अजय सिंह, पीओ एसएस सिंह, उरीमारी पीओ दिलीप कुमार, बिरसा पीओ सुबोध कुमार, एसओ इएंडएम अमरेंद्र कुमार, खान प्रबंधक पीके सेन गुप्ता, विजय प्रसाद, गौतम कुमार व गणेश राम ने यह पुरस्कार मंच पर प्राप्त किया. महानिदेशक डीजीएमएस उज्ज्वल ताह व सीएमडी नीलेंदु कुमार ने पुरस्कार दिया. पुरस्कार मिलने पर जीएम अजय सिंह ने बरका-सयाल क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा है कि भविष्य में भी हम सब टीम वर्क के तहत बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कोयला उत्पादन लक्ष्य को भी प्राप्त करने में कामयाब होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है