8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

:::डाड़ी प्रखंड में 80 लाख की लागत से बनेगी ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट

:::डाड़ी प्रखंड में 80 लाख की लागत से बनेगी ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट

डीएमएफटी फंड से बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, यूनिट के लिए तीन संभावित स्थलों का निरीक्षण गिद्दी. डाड़ी प्रखंड में 80 लाख की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) की स्थापना की जायेगी. यहां पर डीएमएफटी फंड से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जायेगा. इसे लेकर हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने मंगलवार को डाड़ी प्रखंड का दौरा किया. यूनिट व केंद्र के लिए तीन संभावित स्थलों का निरीक्षण किया. हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने डाड़ी पंचायत के विद्युत सब-स्टेशन के समीप क्षेत्र तथा डाड़ी ढटवाटांड़ के ललमटिया तथा नापो गांव के सरकारी भूखंड को देखा. इसकी स्थापना के लिए जल्द ही जमीन चिह्नित की जायेगी और इसका निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा. जमीन चिह्नित की जिम्मेवारी डाड़ी अंचलाधिकारी को सौंपी गयी है. हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि यह यूनिट इकाई ब्लॉक स्तर पर सार्वजनिक स्वास्थ्य से संबंधित सभी गतिविधियों की निगरानी व समन्वय करेगी. इसकी स्थापना से डाड़ी प्रखंड में स्वास्थ्य जांच व्यवस्था और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि डाड़ी प्रखंड गठित हुए लगभग 17 वर्ष बीतने वाला है. प्रखंड की आबादी 80 हजार से अधिक है. इस दृष्टिकोण से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण जरूरी हो गया है. इसकी स्वीकृति जिला से मिल गयी है. स्थलों के निरीक्षण के पूर्व हजारीबाग के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने डाड़ी स्वास्थ्य उपकेंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने सबकुछ ठीक-ठाक पाया. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के डॉ कपिलमुनी प्रसाद, अंचलाधिकारी कमलकांत वर्मा, प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक राम, मैनेजर विजय कुमार, मुखिया लखनलाल महतो, डॉ. शकील अहमद, स्वास्थ्य उपकेंद्र के रवि कुमार, अजय कुमार, संगीता कुमारी उपस्थित थे. प्रभात खबर में कई बार खबरें हुई हैं प्रकाशित प्रभात खबर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण को लेकर कई बार खबरें प्रकाशित की गयी हैं. जिला के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार को पत्र देकर इससे अवगत कराया है. अब निर्माण के लिए हरी झंडी मिल गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel