पतरातू. पतरातू सिनेमा हॉल के समीप स्थित एक सैलून दुकान के संचालक सुरेंद्र ठाकुर के साथ छत्तीसगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल सुरेंद्र ठाकुर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार, किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने सैलून दुकान में घुसकर सुरेंद्र ठाकुर के साथ मारपीट की. घटना की सूचना मिलते ही पतरातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची व त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घायल के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

