8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने 30 टन अवैध कोयला लदा ट्रक किया जब्त, मालिक गिरफ्तार

पुलिस ने 30 टन अवैध कोयला लदा ट्रक किया जब्त, मालिक गिरफ्तार

:::पुलिस को देख कर चालक ट्रक रोक कर भागने का किया प्रयास, पकड़ाया मांडू. रामगढ़ एसपी की सूचना के आधार पर मांडू पुलिस ने अवैध कोयला लदे 12 चक्का ट्रक को जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने गाड़ी मालिक सह चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर मालिक को हिरासत में भेज दिया है. उक्त ट्रक में 30 मीट्रिक टन कोयला लोड बताया जा रहा है. घटना बुधवार की रात करीब आठ बजे की बतायी जा रही है. इस घटना से कोयला हेराफेरी करने वाले तस्करों में हड़कंप है. मिली जानकारी के अनुसार, मांडू पुलिस को सूचना मिली थी कि रामगढ़ की ओर से 12 चक्का ट्रक अवैध कोयला लेकर आ रहा है. थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने अपने पुलिस जवान के साथ बीसमाइल के समीप एनएच 33 पर वाहन चेकिंग लगाया. ट्रक (जेएच 10 वाइ 0128) को रोकने का प्रयास किया. पुलिस को देख कर चालक ने ट्रक को लगभग 100 मीटर पहले ही रोक दिया. उसने ट्रक छोड़ कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में चालक ने अपना नाम राकेश कुमार (42 वर्ष) और बोकारो जिला का निवासी बताया. कोयला का कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया. तलाशी के दौरान ट्रक से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel