23.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी कांड और नशाखोरी के विरुद्ध निकाला गया मशाल जुलूस

रविवार की देर शाम सोनडीहा, बड़गांव, नावाडीह और सारूबेडा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने बड़गांव स्थित गांधी चौक से मशाल जुलूस निकाला.

चोरी के मामला का खुलासा नहीं होने से पुलिस प्रशासन की प्रति लोगों का विश्वास घट रहा है: आदित्य साहू

कुजू ओपी व वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र में चोरों के बढ़ते आतंक को लेकर राज्यसभा सांसद ने डीजीपी को दिया पत्र

फोटो फ़ाइल संख्या 24 कुजू एम: आदित्य साहू, 24 कुजू एन: मशाल जुलूस में शामिल ग्रामीण

चैनपुर: राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रामगढ़ जिला अंतर्गत कुजू व वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के विभिन्न गांव में चोरों के आतंक से गहरी चिंता जतायी है. उन्होंने इस मामले को लेकर राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता को एक पत्र भेज कर इन घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कही है. सांसद ने पत्र के माध्यम से कहा है कि इन क्षेत्रों में दिनदहाड़े चोरों ने घरों में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है. उन्होंने कहा है कि घर का कोई परिवार मुंडन शादी व अन्य कार्यक्रम में घर छोड़कर बाहर जाता है, ओर वापस आने पर घर का ताला टूटा मिलता है. साथ ही घर का कीमती समान गायब मिलता है. पत्र में कहा है कि विगत दिन बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के चैनपुर निवासी संजय प्रसाद 19 फरवरी को प्रयागराज कुंभ स्नान करने के लिए गए थे. जब वह 21 फरवरी को वापस घर लौटे तो देखा कि घर का कीमती सामान गायब पाया. पिछले दो महीनो में क्षेत्र के चोरों द्वारा 22 परिवारों के घरों में चोरी की घटना का अंजाम दे चुका है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार पुलिस इन मामलों में निष्क्रिय बनी हुई है. सांसद ने कहा कि खुद 23 फरवरी को चैनपुर निवासी संजय प्रसाद के घर गए थे. ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला.

चोरी कांड और नशाखोरी के विरुद्ध निकाला गया मशाल जुलूस

चैनपुर क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी-डकैती और नशाखोरी के विरुद्ध रविवार की देर शाम सोनडीहा, बड़गांव, नावाडीह और सारूबेडा पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों ने बड़गांव स्थित गांधी चौक से मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस क्षेत्र के भ्रमण करते हुए चैनपुर बरबंदा गोसाईं तक जाकर वापस बड़गांव बाजार टांड पहुंच कर समाप्त हुआ. मशाल जुलूस में चोरी कांड और नशाखोरी के विरुद्ध पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैए को लेकर जुलूस में शामिल सैकड़ो ग्रामीणों ने चोरी कांड को उदभेदन करना होगा, नशाखोरी बंद करो, चोरी-डकैती मे शामिल लोगों को सजा दो जैसे नारे लगाए गए. ग्रामीणों ने कहा कि चैनपुर क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी-डकैती, नशाखोरी और जुआ जैसे अनैतिक और असामजिक कार्यों के विरुद्ध चैनपुर क्षेत्र के सोनडीहा बड़गांव नावाडीह और सारूबेडा पंचायत के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है और मशाल जुलूस इस बात का संकेत है कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें