रामगढ़. रामगढ़ शहर में निकाली गयी तिरंगा यात्रा का अभिनंदन किया. समाज के लोगों ने जैन मंदिर के समीप स्टाॅल लगा कर पानी, गुड़ व चना का वितरण किया. जैन मंदिर के समक्ष समाज के अध्यक्ष राजेंद्र चूड़ीवाल के नेतृत्व में यात्रा की अगवानी की गयी. यात्रा में शामिल लोगों ने जैन समाज की इस सेवा की सराहना की. जैन समाज के सचिव योगेश सेठी ने कहा कि जैन समाज देश के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेवारी का निर्वाह करने के लिए सदैव तत्पर है. इससे पूर्व, हरियाणा से जैन मंदिर में पुण्यार्जक रथ का आगमन हुआ. सचिव योगेश सेठी ने बताया कि अष्टापद गुरुग्राम में जैन धर्म के तीर्थंकर मुनिसुव्रत नाथ की 151 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण हो रहा है. यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में राजू पाटनी, ललित चूड़ीवाल, प्रवीण जैन, विकास जैन, सुभाष सेठी, अशोक चूड़ीवाल, कमल पाटनी, नितिन पाटनी, अरविंद सेठी, अशोक काला, पूर्व अध्यक्ष माणिक जैन ने अपनी मुख्य भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है