14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है : एसपी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ में सोमवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि रामगढ़ पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है.

फोटो फाइल 8आर-डी : प्रेसवार्ता करते एसपी व आरोपी. रामगढ़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ में सोमवार को एसपी डॉ विमल कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि रामगढ़ पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी सिर्फ झारखंड में ही नहीं, बल्कि बिहार व उत्तर प्रदेश में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी चंदन कुमार बिहार राज्य के गया जिला के मायापुर गांव का रहने वाला है. वह अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर बड़ी सफाई से आम नागरिकों की गाढ़ी कमाई उनके खाते से निकाल लेता था. बताया कि चंदन कुमार अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बड़ी सफाई से एटीएम से पैसे निकालना वाले ग्राहकों को भरमाता था. सबसे पहले चंदन एटीएम मशीन में घुसकर उसके कार्ड का स्लॉट खोल देता था. जब कोई ग्राहक पैसे निकालने आता तो कार्ड डालते ही उसका एटीएम मशीन के अंदर घुस जाता था. ग्राहक घबराकर जब आसपास देखता तो उसके पीछे खड़े चंदन के एक अन्य साथी उसे बताते कि उसके साथ भी ऐसा ही हुआ है. इसके बाद वह उसे बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने को कहता. जब कॉल सेंटर से पिन नंबर डालने के बाद इंटर दबाने को कहा जाता तो इसी दौरान वह उसका पिन भी जान लेते थे. सोल्यूशन नहीं होने पर ग्राहक को बैंक भेजा जाता था. ग्राहक के निकलते ही चंदन व उसके साथी मशीन का बॉक्स खोलकर कार्ड निकाल लेते थे. इसके बाद उस कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग शुरू हो जाती थी. एसपी ने बताया कि इण्डियन ओवरसीज बैंक शाखा मरार रांची रोड़ के मैनेजर के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनके एटीएम से दो युवक के द्वारा छेड़छाड़ किया गया है. सूचना पर तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया. टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. बताया कि पूछताछ करने पर चंदन कुमार 24 वर्ष पिता सुनील सिंह नामक युवक को पकडा गया. जो मूल रूप से मायापुर, बाना-फतेहपुर जिला गया (बिहार) का बताया गया. पकड़ाये गये युवक से तलाशी लेने पर बटन वाला मोबाईल फोन एक, स्टील का पेचकस एक, फर्जी नम्बर का पेपर एक, स्टील का चाभी तीन, काला रंग का पर्स एक, फेविकोल का छोटा डब्बा एक, नगद 3070 रूपया व अभियुक्त का आधार कार्ड जब्त किया गया. अभियुक्त पर दो यूपी व एक बिहार में प्राथमिकी दर्ज है एसपी ने बताया कि अभियुक्त का फतेहपुर गया में कांड संख्या 185-21, व उतरप्रदेश के कोतवाली जिला बस्ती में अलग-अलग कांड के तहत दो प्राथमिकी दर्ज है. इसमें यूपी कोतवाली 103-23 व 163-23 अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज है. वहीं इस मामले में मांडू (कुजू) थाना काण्ड संख्या-91/24 के तहत धारा-467/ 408/ 471/ 420/ 34 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. बताया कि छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावे थाना प्रभारी मांडू रंजित यादव, पुअनि सह कुजू ओपी प्रभारी दिगंबर पांडेय, पुअनि साबीर हुसैन, सअनि बिरेन्द्र कुजूर व सशस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें