फोटो फाइल : 10 चितरपुर एफ – थाना प्रभारी कृष्ण कुमार :- समस्याओं का होगा त्वरित समाधान रजरप्पा. रजरप्पा थाना परिसर में अब प्रत्येक मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा. इस दिन थाना क्षेत्र के लोगों की भूमि संबंधी समस्याओं और विवादों का निबटारा मौके पर ही किया जायेगा. इस दौरान चितरपुर, दुलमी के अंचलाधिकारी (सीओ), रजरप्पा थाना प्रभारी तथा अंचल कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहेंगे. थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के ऐसे लोग जिनकी भूमि संबंधी कोई समस्या है, वे मंगलवार को थाना दिवस के दिन अपना आवेदन दे सकते हैं. अधिकारियों की उपस्थिति में मामलों का ऑन स्पॉट निबटारा करने का प्रयास किया जायेगा ताकि लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें. उन्होंने कहा कि थाना दिवस का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना तथा लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है. इससे पुलिस-प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास और मजबूत होगा. स्थानीय लोगों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे आमजन की परेशानियों में निश्चित रूप से कमी आयेगी और क्षेत्र में सुशासन की भावना और प्रबल होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

