20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..प्रदूषण के खिलाफ ग्रामीणों ने साढ़े चार घंटा सिरका परियोजना कार्यालय का गेट जाम रखा

प्रदूषण के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सिरका परियोजना का मुख्य गेट लगभग साढ़े चार घंटे तक जाम रखा.

प्रबंधन व पुलिस के आश्वासन पर जाम हटा, 13 नवंबर को होगी वार्ता प्रदूषण पर पूरी तरह से रोक व क्षतिपूर्ति मिलनी चाहिए-ग्रामीण फोटो 10गिद्दी1-मुख्य गेट जाम करते ग्रामीण गिद्दी. प्रदूषण के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को सिरका परियोजना का मुख्य गेट लगभग साढ़े चार घंटे तक जाम रखा. इस दौरान आउटसोर्सिंग कंपनी के एक कर्मी घंटों फंसे रहे. ग्रामीणों के कहने पर कोलियरी प्रबंधन ने प्रदूषण क्षेत्र का जायजा लिया. सिरका पीओ व रामगढ़ पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रदूषण पर रोक के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाया जायेगा. ग्रामीणों से आउटसोर्सिंग कंपनी के मालिक के साथ वार्ता 13 नवंबर को करायी जायेगी. उनके इस आश्वासन पर ग्रामीणों ने दोपहर 1.30 बजे आंदोलन वापस ले लिया. सिरका तेलियाटॉड़, मुंडापट्टी व बाल मंडली के कई लोग सुबह नौ बजे सिरका परियोजना कार्यालय पहुंचे और मुख्य गेट को जाम कर दिया. इस दौरान परियोजना का काम-काज बाधित रहा. ग्रामीणों ने कहा कि सिरका परियोजना क्षेत्र में आउटसोर्सिंग कंपनी लगातार ओबी की ढुलाई कराती है. इससे धूल व प्रदूषण फैल रहा है. लोगों को कई तरह की परेशानी हो रही है. प्रदूषण से लोगों के घर धूल से भर जाता है और फसलों को भी नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि भारी वाहनों की आवाजाही से दिन-रात धूल उड़ती रहती है. इसकी शिकायत कई बार प्रबंधन से की गयी है, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता है. ग्रामीणों का कहना है कि ओबी डंप, सड़कों और कोयला ढुलाई मार्गों पर नियमित अंतराल पर पानी का छिड़काव होना चाहिए. पर इसकी खुलेआम अनदेखी हो रही है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रदूषण पर रोक के लिए कोल इंडिया व पर्यावरण मंत्रालय के कई दिशा निर्देश है, लेकिन उनके निर्देशों का भी कोई पालन नहीं हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि आउटसोर्सिंग कंपनी कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर को तीन वर्षों में 54 लाख क्यूविक मीटर ओबी उत्पादन करने का लक्ष्य दिया गया है. पिछले आठ माह से कंपनी यह कार्य कर रही है. ग्रामीणों ने प्रदूषण पर पूरी तरह से रोक लगाने तथा क्षतिपूर्ति की मांग की है. गेट जाम करने वालों में कार्तिक महतो, ईश्वर राम, संजय महतो, बालकिशुन महतो, बालेश्वर महतो, लालू राम, सतीश गुप्ता, रामप्रसाद मल्लिक, अकबर अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel