बरकाकाना. जयंत गांगुली भवन बुर्जुग जमीरा में रविवार को भाकपा माले का 12वां जिला सम्मेलन आयोजित किया गया. सम्मेलन की शुरुआत आरएन विश्वास ने झंडोत्तोलन कर तथा मानकुंवर बेदिया के स्मृति दिवस पर श्रद्धांजलि देकर किया गया. इस दौरान जालियांवाला बाग में शहीद लोगों को भी श्रद्धांजलि दी गयी. सम्मेलन में मुख्य अतिथि बगोदर विधानसभा के पूर्व विधायक विनोद सिंह, पर्यवेक्षक जगमोहन महतो उपस्थित थे. सम्मेलन में सात सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में लाली बेदिया, हीरा गोप, देवकीनंदन बेदिया, बसंत कुमार, बिगेंद्र ठाकुर, नीता बेदिया, कांति देवी तथा तीन सदस्यीय टेक्निकल कमेटी में नरेश बड़ाइक, सरजू मुंडा व सावित्री कुमारी शामिल थे. मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि केंद्र में भाजपा व आरएसएस संगठन की सरकार है. जो बाबा साहेब के संविधान को बदलने का प्रयास कर रही है. देश में आउटर्सोसिंग व निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. कॉरपोरेट घराने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहे है. जल, जंगल व जमीन की के अस्तित्व को खतरे में डाल दिया है. विस्थापितों को उनके हक व अधिकार से वंचित किया जा रहा है. जिसके खिलाफ संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत है. बैठक में संगठन के मजबूत करने, सदस्यता अभियान चलाने, उन्होंने वामपंथी एकता को मजबूत करने पर जोर दिया. मौके पर देवानंद गोप, नागेश्वर मुंडा, लालचंद बेदिया, धनंजय तिवारी, जयवीर हंसदा, लालचंद ठाकुर, कांति देवी, विजेंद्र प्रसाद, गिरधारी महतो, तृतियाल बेदिया, डॉ आशिष कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है