13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वॉलीबॉल प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता टीम सम्मानित

वॉलीबॉल प्रतियोगिता की स्वर्ण पदक विजेता टीम सम्मानित

रामगढ़. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बरकाकाना में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीटीएम बरकाकाना राजहंस सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. प्राचार्या शांति सुशीला मिंज ने स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर प्रकाश डाला. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान केवीएस नेशनल मीट में अंडर-14 के वॉलीबॉल प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों में रणवीर, सचिन, रोनित, यशराज, अरमान, लक्की, आर्यन, शशांक, धर्मेश, युनीत, सुमित, नवीन शामिल थे. प्राचार्या ने बताया कि विद्यालय केवीएस आरओ रांची क्षेत्र में सबसे उच्च प्रदर्शन सूचकांक प्राप्त करने में सफल रहा. एकाउंटेंसी व बिजनेस स्टडीज विषय के शिक्षक विकास आनंद तथा कक्षा 12वीं अंग्रेजी के शिक्षक विन्नी कुजूर ने रांची क्षेत्र में सर्वाधिक पीआइ हासिल किया. गणित शिक्षक बर्नार्ड पूर्ति व शिक्षिका प्रकृति उपासना का भी पीआइ उत्कृष्ट रहा. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चारों शिक्षकों को भी डीटीएम व रांची संभाग ने सम्मानित किया. मंच संचालन विन्नी कुजूर ने किया. मौके पर प्राचार्या शांति सुशीला मिंज, शशिभूषण कुमार, राखी सिंह, कमलेश कुशवाहा, विनय कुमार, शशि रंजन कुमारी, कंचन रानी, अनिता कुमारी, विदिशा, सोनम, श्वेता पटेल, श्वेता विशिष्ट, करुणा पांडेय, बीना कुमारी, रिषभ कुमार, राकेश कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel