रामगढ़. क्वेस्ट एलायंस ने जिला शिक्षा विभाग, रामगढ़ के सहयोग से छह प्रखंडों के 80 हेड टीचर्स के लिए रविवार को होटल स्पाइस गार्डन में फाउंडेशन आइडियाथॉन हैकाथॉन पर आधारित उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय नेतृत्व को सशक्त बनाना था. इससे वह कक्षा में क्रिटिकल थिंकिंग, कम्प्यूटेशनल थिंकिंग, समस्या का समाधान व नवाचार जैसी क्षमताओं को प्रोत्साहित कर सकेंगे. इससे पूर्व, नोडल शिक्षकों के साथ तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी थी. कार्यशाला में शिक्षकों को 21वीं सदी के कौशल को अपने शिक्षण अभ्यास में शामिल करने का प्रशिक्षण दिया गया. हेड टीचर्स ने क्वेस्ट चैटबॉट टूल का प्रयोग किया. यह विद्यार्थियों को कम्प्यूटेशनल थिंकिंग व समस्याओं के समाधान सिखाने में मदद करता है. सत्र में हेड टीचर्स को विद्यालयों में आइडियाथॉन-हैकाथॉन के सफल संचालन में नोडल शिक्षकों के सहयोग पर जोर दिया गया. कार्यक्रम का संचालन राज्य समन्वयक सुषांत पाठक ने किया. मौके पर सत्यजीत, आकाश व शितांशु शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

