गोला. गोला थाना क्षेत्र के सोसोकला में चोरों ने मोजम्मिल हुसैन के मकान का ताला तोड़ कर एक लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर ली. पीड़ित ने इस संबंध में गोला थाना में शिकायत की है. इसमें उन्होंने कहा है कि वह मंगलवार सुबह अपने घर में ताला लगा कर ड्यूटी चले गये थे. रात आठ बजे लौटे, तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है. इसके बाद सीढ़ी के पास बने दूसरे दरवाजे को देखा, तो उसका ताला टूटा हुआ मिला. घर के अंदर जाने के बाद देखा कि घर के सामान बिखरे थे. अलमारी का ताला भी टूटा था. अलमारी से लगभग एक लाख रुपये, एक सोने की हार, सोने की अंगूठी सहित अन्य कीमती सामान गायब थे. उन्होंने बताया कि दो सप्ताह पूर्व ही सोसोकला झींझरीटांड़ स्थित अपने नये मकान में रहना शुरू किया था. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थल का निरीक्षण किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. गौरतलब हो कि इससे पूर्व दर्जनों मकान का ताला तोड़ कर चोरी की घटना हो चुकी है. पुलिस को चोरी के एक भी मामले में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है. ग्रामीणों ने चोरी की घटना पर रोक लगाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

