रजरप्पा. डीएवी रजरप्पा में शनिवार को महर्षि दयानंद सरस्वती एवं स्वामी श्रद्धानंद की जयंती मनायी गयी. सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों, छात्रों ने दोनों के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वैदिक व गायत्री मंत्रों के साथ हवन किया गया. छात्रा हिमानी उपाध्याय, शिक्षक सत्यकाम आर्य व रामेश्वर शर्मा ने दोनों की जीवनी पर प्रकाश डाला. शिक्षक रजनीश पाठक ने भजन प्रस्तुत किया. झारखंड प्रक्षेत्र डी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने कहा कि दोनों महर्षियों के बताये मार्ग पर चलना चाहिए. उन्होंने स्वामी को महान संत विचारक समाज सुधारक एवं शिक्षा प्रेमी बताया. उन्होंने आर्य समाज की स्थापना कर समाज में फैली कुरीतियों एवं शिक्षा को दूर करने का प्रयास किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है