18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसपी ने कुजू ओपी का किया औचक निरीक्षण

एसपी ने कुजू ओपी का किया औचक निरीक्षण

कुजू. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को कुजू ओपी का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी अजय कुमार ने ओपी परिसर, कार्यालय कक्ष, हाजत, मालखाना, रसोई घर, अभिलेखों एवं रख-रखाव की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों व कर्मियों से आवश्यक जानकारी ली और कार्यप्रणाली की समीक्षा की. उन्होंने लंबित कांडों की प्रगति, वारंट-इश्तेहार की तामील, विधि-व्यवस्था संधारण, रात्रि गश्ती और अपराध नियंत्रण पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि आम जनता की शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है. ओपी में आने वाले फरियादियों के साथ शालीन व्यवहार सुनिश्चित करने और शिकायतों को गंभीरता से लेने को कहा. उन्होंने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने, गश्ती बढ़ाने और संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बरतने को कहा. इधर, उन्होंने कुजू ओपी में हो रहे चहारदीवारी निर्माण, सौंदर्यीकरण व भवनों का भी जायजा लिया. इसे देख कर उन्होंने ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार की सराहना की. ओपी के पीछे अपनी भूमि देने वाले भू-दाताओं का आभार जताया. इससे पूर्व, ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने एसपी अजय कुमार को गॉड ऑफ ऑनर दिया. मौके पर मांडू इंस्पेक्टर रजत कुमार, ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार, अनि आशीष गौतम, अभिनव कुमार, अरविंद कुमार, ओमकार पाल, नागेंद्र सिंह आजाद, रवींद्र कुमार, राजेश कुमार, सन्नी कुमार, श्याम पासवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel