17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शरद पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया

शरद पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन पृथ्वीराज सांय शाखा केबी गेट कुजू द्वारा सोमवार को किया गया.

कुजू. शरद पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन पृथ्वीराज सांय शाखा केबी गेट कुजू द्वारा सोमवार को किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला संचालक शत्रुघ्न प्रसाद का स्वयंसेवकों को बौद्धिक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. वहीं मुख्य शिक्षक राजकुमार ने वन परिसर कार्यालय के मंदिर प्रांगण में अति आदरणीय भगवा ध्वजारोहण कर शाखा लगायी. शाखा के बाद स्वयंसेवकों ने ध्वज प्रणाम कर शारीरिक अभ्यास किया. वहीं संघ के खेल में भाग लिया व सामूहिक गीत गाये. मौके पर शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि सनातन धर्म के उत्सव व त्योहार में कई गूढ़ रहस्य छिपे होते हैं. सनातन संस्कृति हमारी ऐतिहासिक धरोहर है. जिसे अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए सामाजिक समरसता व एकजुटता का भाव नितांत आवश्यक है. उन्होंने संघ के शताब्दी वर्ष पर बधाई दी. शरद पूर्णिमा की चर्चा करते हुए कहा कि इस दिन आकाश से अमृत वर्षा होती है. हम अमृत्युक्त खीर ग्रहण कर देश सेवा का प्रण लें. कार्यक्रम का समापन प्रार्थना के साथ किया गया. बाद में स्वयंसेवकों व पारिवारिक संगठन के शामिल लोगों ने अमृत वर्षा युक्त खीर ग्रहण की. इस अवसर पर सह जिला कार्यवाह लव कुमार, रामगढ़ जिला प्रचार प्रमुख विश्वजीत कुमार, शुभम, आदित्य, आनंद, रवि, ऋषभ, सुदीप मेहता, सोनू, नीतीश, गोलू, धनंजय सिंह, महेश रजक, अवधेश सहित स्वयंसेवक शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel