बरकाकाना. बरकाकाना स्टेशन से बिहार की ओर जाने वाली ट्रेनों से अवैध शराब भेजी जा रही है. शुक्रवार रात बरकाकाना स्टेशन में सीआइबी जांच दल ने पलामू एक्सप्रेस थर्ड एसी कोच से कोच अटेंडेंट को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया. सीआइबी इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि शुक्रवार रात पलामू एक्सप्रेस अप गाड़ी संख्या 13347 के थर्ड एसी बी-3 कोच की जांच की गयी. यहां कोच अटेंडेंट द्वारा छिपा कर रखे गये दो बैग पाये गये. दोनों में 24 केन किंगफिशर बीयर, 23 केन गॉडफादर बीयर, 12 केन बडवाइजर बीयर बरामद की गयी. इसकी अनुमानित कीमत आठ हजार 620 रुपये है. टीम ने शराब जब्त करते हुए कोच अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी कोच अटेंडेंट सूर्यबली कुमार (22 वर्ष) पिता रवींद्र राय छपरा (बिहार) का रहनेवाला है. गिरफ्तार कोच अटेंडेंट व जब्त शराब को एक्साइज विभाग को सौंप दिया गया. अभियान में आरपीएफ के रवि कमल, मेहंदी हसन, कन्हैया लाल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है