:35 हजार नकद व शराब की कई पेटी चोरी, जांच में जुटी पुलिस गिद्दी. गिद्दी चौक स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान में सोमवार की रात चोरी की घटना हुई है. चोरों ने एस्बेस्टस सीट तोड़ कर दुकान से अंग्रेजी शराब की कई पेटी की चोरी कर ली है. यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फुटेज में एक चोर चेहरे पर कपड़ा बांधे व सिर पर टोपी पहने नजर आ रहा है. दुकान संचालक ने इसकी लिखित सूचना गिद्दी पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दुकान संचालक संजय कुमार ने बताया कि वह रात 11 बजे अन्य दिनों की तरह दुकान बंद करके घर चले गये. सुबह में दुकान खोला, तो घटना की जानकारी हुई. उन्होंने बताया कि चोरों ने एस्बेस्टस सीट तोड़ कर दुकान से 35 हजार नकद तथा ब्लेंडर प्राइड, सिग्नेचर, बी-सात, आठ पीएम, ओल्डमोंक, बोतल बीयर, कैन बीयर की कई पेटी की चोरी कर ली है. इससे दुकानदार को लगभग एक लाख 48 हजार 705 रुपये का नुकसान हुआ है. यह दुकान थाना से बिल्कुल नजदीक है. पुलिस ने फुटेज को जब्त कर चोर की पहचान में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

