फोटो फाइल 6आर-5- रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सेमिनार में मौजूद अतिथि. रामगढ़. रामशोभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन चुट्टूपालु रामगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन सोमवार को किया गया. सेमिनार का विषय था वर्तमान समय में गांधीवादी विचार की प्रासंगिकता. इस अवसर पर महाविद्यालय के आईक्यूएसी कोर्डिनेटर अभिषेक कुमार पांडेय ने अतिथि व प्रशिक्षुओं का स्वागत किया. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ ज्योति वालिया ने पीपीटी के माध्यम से गांधी जी की शैक्षिक दर्शनशास्त्र के व्यापक और गहन विचारधारा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की. उन्होंने शिक्षा के उद्देश्य, सिद्धांत व तरीकों के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये. प्राचार्या ने बताया कि गांधी जी ने शिक्षा को व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक माना. इसे आत्म-निर्भरता, स्वावलंबन व सामाजिक जिम्मेदारी के मूल्यों पर आधारित करने पर बल दिया. कार्यक्रम में सत्र 2024-26 के बीएड प्रशिक्षु आकाश अनिल दास, रविकांता खाखा, अंजलि कुमारी ने भी सेमिनार पेपर के माध्यम से प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन सहायक व्याख्याता चिंता शर्मा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सहायक व्याख्याता सुनीति बाला चंद्रा ने दिया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के व्याख्याता व प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. साथ ही गांधीवादी विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

