केदला. शारदा शिशु विकास विद्यालय, परेज में शनिवार को स्कूल का स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप सदस्य भोला तुरी, कांग्रेस नेता रामलखन सिंह व झामुमो नेता तालो मांझी ने किया. प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया. जिप सदस्य भोला तुरी ने कहा कि यह स्कूल कोयलांचल की शान है. यहां के बच्चे बेहतर शिक्षा पाकर देश-विदेश में जाकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं. प्रधानाध्यापक सुभाष सिंह ने कहा कि हमारे बच्चे पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद व गीत-संगीत में भी अव्वल हैं. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका स्नेहा झा, पालमी पटनायक ने किया. अध्यक्षता आदित्य कुमार ने की. इस अवसर पर छात्राओं ने डांस प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. छात्र-छात्राओं को प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने सम्मानित किया. मौके पर निरंजन सिंह, सत्येद्र सिंह, जे पटनायक, नीलू सिंह, कुमुद झा, नूतन सिंह, पार्वती देवी, कोमल सोरेन, सोनम कुमारी, मोनी सिंह, संगीता भोगता, पवन कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है