15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चितरपुर में जबरन नाली निर्माण पर ग्रामीणों में आक्रोश, सांसद से की हस्तक्षेप की मांग

चितरपुर में जबरन नाली निर्माण पर ग्रामीणों में आक्रोश, सांसद से की हस्तक्षेप की मांग

:::पूर्व में सड़क के बीच की खुदाई, अब जबरन दक्षिण दिशा में किया जा रहा है काम ::: सांसद ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर उचित कार्रवाई करने का दिया निर्देश चितरपुर. चितरपुर के घासी टोला से दारूल मोताला तक हो रहे स्लैबयुक्त नाली निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा डीयूएफ योजना के तहत स्वीकृत इस कार्य में संवेदक द्वारा सड़क की दक्षिण दिशा में जबरन नाली का निर्माण कराया जा रहा है. पहले नाली की खुदाई सड़क के बीच की जा रही थी. यह जनसुविधा के दृष्टिकोण से उचित थी. ग्रामीणों ने बताया कि दक्षिण दिशा में नाली बनने से बरसात और घरेलू गंदे पानी के बहाव की समस्या बनी रहेगी. सड़क पर कचरा एवं दूषित जल का जमाव जस का तस रहेगा. संवेदक द्वारा मनमानी करते हुए ग्रामीणों की मांगों को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है. ग्रामीणों ने हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल को ज्ञापन सौंप कर जनहित में हस्तक्षेप करने की मांग की है. ग्रामीणों ने सांसद से अनुरोध किया है कि कार्य को रोक कर नाली का निर्माण सड़क के बीच कराया जाये. इस पर सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली है. सांसद को इस विषय से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उधर, ग्रामीणों ने चितरपुर बीडीओ एवं सीओ को भी ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में मो सबी उल्लाह, देवाशीष चंद्रा, डॉ अशोक कुमार उपाध्याय, अख्तरी फातमा, आकाश कुमार, रूपेश पोद्दार, लूमी, सोनू पोद्दार, उमेश पोद्दार, मंगला देवी, मामोनी देवी, राजू कुमार, गौतम कुमार, धनंजय कुमार, मुकेश नायक, अशित पोद्दार, उज्ज्वल पोद्दार, मुकुल रजक सहित दर्जनों लोगों के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel