19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल दिवस और बिरसा मुंडा जयंती पर शिक्षण संस्थानों में उमड़ा उत्सव, संस्कृति और प्रेरणा का संगम

बाल दिवस और बिरसा मुंडा जयंती पर शिक्षण संस्थानों में उमड़ा उत्सव, संस्कृति और प्रेरणा का संगम

रजरप्पा/चितरपुर. रजरप्पा कोयलांचल क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शुक्रवार को बाल दिवस, पंडित जवाहरलाल नेहरू की 136वीं जयंती, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं जनजातीय गौरव दिवस उल्लास, सांस्कृतिक गरिमा और प्रेरक संदेशों के साथ मनाया गया. सभी विद्यालयों में बच्चों की रचनात्मकता, शिक्षकों की सहभागिता और महानायकों के प्रति श्रद्धा का अनूठा संगम देखने को मिला. जानकारी के अनुसार, सरस्वती विद्या मंदिर में जनजातीय गौरव दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. विद्यालय प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना और आचार्य अमरदीप ने दीप व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बच्चों की बिरसा मुंडा रूप सज्जा मुख्य आकर्षण रही. भाषण, चित्रकला एवं नृत्य प्रतियोगिता में बच्चों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. प्रभारी श्री खन्ना ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा केवल जनजातीय समुदाय ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का प्रतीक हैं. आचार्यों ने उनके जीवन संघर्ष और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आंदोलन पर प्रकाश डाला. डीएवी पब्लिक स्कूल, रजरप्पा (सीसीएल) में बाल दिवस एवं बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर भव्य समारोह हुआ. सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य डॉ एसके शर्मा ने जवाहर लाल नेहरू और बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण किया. नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों ने रंगारंग नृत्य, गीत और भाषण प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. ऑन द स्पॉट टैलेंट शो और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. शिक्षकों ने नेहरू जी के आदर्शों और बिरसा मुंडा की वीरगाथा पर विस्तार से चर्चा की. डॉ. श्री शर्मा ने बच्चों को इन महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अनुशासन, देशभक्ति और संघर्षशीलता अपनाने का संदेश दिया. प्रशिक्षुओं को अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश : डॉ एस राधाकृष्णन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुकरीगढ़ा में बाल दिवस और जनजातीय गौरव दिवस पर दो सत्रों में व्याख्यानमाला आयोजित हुई. प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि राजदीप कुमार ने प्रशिक्षुओं को शिक्षा, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया. दूसरे सत्र में सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी ने बिरसा मुंडा के योगदान, उनके बलिदान और झारखंड की पहचान पर विचार रखे. एपेक्स पब्लिक स्कूल में बाल दिवस को शिक्षकों ने अनोखे अंदाज में मनाया. सभी शिक्षक बच्चों का रूप धारण कर मंच पर आये और गतिविधियों की प्रस्तुति कर बच्चों को आनंदित किया. बच्चों ने भी नृत्य, गीत, नाटक और प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ऑक्सफोर्ड एकेडमी, मारंगमरचा में बाल दिवस एवं झारखंड स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम, झारखंडी लोकनृत्य, कविता, स्केच-पेंटिंग, फैंसी ड्रेस, साइबर अपराध पर आधारित नुक्कड़ नाटक तथा क्विज प्रतियोगिताओं ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. विजेताओं को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel