उरीमारी. उरीमारी बिरसा परियोजना स्थित वर्कशॉप के समीप राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन इंटक की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय सचिव राजू यादव ने की. बैठक में मुख्य रूप से यूनियन के रीजनल सचिव कुमार महेश सिंह उपस्थित थे. बैठक में बिरसा व उरीमारी क्षेत्र के मजदूरों व विस्थापितों ने अपनी समस्याओं को रखा. इसमें मजदूरों ने प्रमोशन व संडे ड्यूटी के मुद्दे को रखा. विस्थापितों ने जमीन के बदले नौकरी, पुनर्वास व मुआवजा की मांग रखी. कहा कि कई लोगों को सुविधाएं नहीं मिली है. समस्या सुनने के बाद कुमार महेश सिंह ने कहा कि मजदूरों व विस्थापितों की समस्या का समाधान करने के लिए वरीय अधिकारियों से वार्ता की जायेगी. जरूरत पड़ने पर प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन भी किया जायेगा. बैठक में विसमो सचिव महादेव बेसरा, सीताराम किस्कू, मुखिया चरका करमाली, लालो महतो, कंचन मांझी, विश्वनाथ मांझी, गणेश राम, धर्मदेव करमाली, कानू मरांडी, डॉ जीआर भगत, रवींद्र तिर्की, वकील राजभर, शिगू मांझी, कंचन मांझी, रवि पंवरिया, द्वारिका सिंह, दीपक यादव, संजय यादव उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है