29.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वरिष्ठ नागरिक संगम की वर्षगांठ पर सम्मान सह संदेश समारोह

वरिष्ठ नागरिक संगम की वर्षगांठ पर सम्मान सह संदेश समारोह

रामगढ़. वरिष्ठ नागरिक संगम के स्थापना दिवस की वर्षगांठ पर सम्मान सह संदेश समारोह का आयोजन किया गया. रामगढ़ शहर के बंगाली टोला स्थित डॉ डीसी राम के निवास में कार्यक्रम किया गया. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पांडेय, अति विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सुरेश पी अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी जगजीत सिंह सोनी, मीडिया प्रभारी राज ने किया. संरक्षक डॉ डीसी राम ने संगम की स्थापना व उद्देश्य पर प्रकाश डाला. महासचिव चंद्रेश्वर प्रसाद ने अब तक की उपलब्धियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. मौके पर कैलाश चंद्र शाह व देवशरण महतो को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सेवा भावना के लिए सुरेश पी अग्रवाल व जगजीत सिंह सोनी को भी सम्मानित किया गया. संगम के अध्यक्ष आदित्य नारायण त्रिपाठी, संरक्षक डॉ डीसी राम, उपाध्यक्ष गांधी, महासचिव व अन्य वरिष्ठ जनों ने पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय का स्वागत किया. इस अवसर पर बनवारी लाल अग्रवाल, हृदय नारायण तिवारी, जोगिंदर सिंह जग्गी, गोविंद प्रसाद मोदी, नारायण महतो, मदन मोदी, वसुध तिवारी, सतपाल कौर, कमलनाथ चौधरी, दिनेश पाठक, राजेंद्र कुमार पांडेय, महेंद्र साहब, साधुचरण दांगी, कांतिलाल राठौड़, नीरज पाठक, सीताराम पाठक, जेएन भगत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel