कुजू. कुजू बस्ती निवासी समाजसेवी सह सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, कुजू के पूर्व कोषाध्यक्ष राजकुमार साव उर्फ भोला का निधन शनिवार को हृदय गति रुक जाने से हो गया. बताया जाता है कि वह शादी समारोह में भाग लेने के लिए रांची गये थे. इसी बीच अचानक उनके सीने में दर्द शुरू हुआ. परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया. शनिवार सुबह उनका निधन हो गया. राजकुमार साव की इच्छा थी कि उनके निधन के बाद उनका नेत्र दान कर दिया जाये. इससे नेत्रहीन की मदद होगी. इधर, उनकी इस पहल को कुजू के लोगों ने सराहनीय पहल बताया. कहा कि अगर हर इंसान इसी तरह अपने जीवन के बाद स्वस्थ अंगों का दान करें, तो जरूरतमंद इंसान की मदद होगी. उनके निधन के बाद रविवार को हेसागढ़ा स्थित चौथा नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया. मुखाग्नि उनके पुत्र विवेक कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है