रामगढ़. मरार स्थित चाइल्ड वर्ल्ड स्कॉलर्स हाई विद्यालय में चार दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया. इसके माध्यम से आत्मनिर्भरता व राष्ट्र प्रेम के बारे में बताया गया. समर कैंप में वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों को कुम्हार के जीवन संघर्ष व रचनात्मकता से परिचित कराया गया. विद्यालय की निदेशिका गीतांजलि जाजू ने कहा कि कुम्हार का जीवन परिश्रम, संघर्ष व रचनात्मकता से भरा होता है. समर कैंप में हस्तकला, संगीत व नृत्य प्रतियोगिता हुई. विद्यालय की टीम व शिक्षकों के सहयोग से समर कैंप सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है