भुरकुंडा. विस्थापित प्रभावित बेरोजगार नौजवानों की बैठक बुधवार को बलकुदरा में मुखिया विजय मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि बीते 21 जनवरी को हमलोगों ने विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पीवीयूएनएल के खिलाफ आंदोलन कर अधिकार लेने में सफल रहे. अब हमारे गांव के कुछ स्वार्थी लोग अलग समिति बनाकर मोर्चा की लड़ाई को विफल करने व ग्रामीणों का अधिकार छीनने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसे लोग उद्देश्यों से भटक चुके हैं. मोर्चा सही ढंग से संघर्ष को आगे बढ़ा रहा है. निर्णय हुआ कि स्वार्थी तत्वों का सामाजिक बहिष्कार किया जायेगा. बैठक में रवि मुंडा, जगदीश मंडा, रॉकी मुंडा, राकेश मुंडा, करमा मुंडा, अमित मुंडा, राजकुमार मुंडा, दीपक मुंडा, रामजीत मुंडा, गोविंद मुंडा, बबलू मुंडा, संतोष सिंह, दीपक मुंडा, राजू मुंडा, अजय मुंडा, कपिल करमाली, बुटन करमाली, संतोष मुंडा, सीताराम सोनी, अनिल प्रसाद ,बहादुर प्रसाद, दिलीप सोनी, संजय मुंडा, संदीप मुंडा, किशोर प्रसाद, राहुल मुंडा, प्रेम मुंडा, विश्व मुंडा, हरिहर मुंडा, चंद्र मुंडा, रमेश मुंडा, विकास उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है