23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज के शिल्पकार होते हैं शिक्षक : प्राचार्य

समाज के शिल्पकार होते हैं शिक्षक : प्राचार्य

प्रतिनिधि, भुरकुंडा

भुरकुंडा कोयलांचल समेत ग्रामीण इलाके में स्थित सरकारी व निजी विद्यालयों समेत कोचिंग सेंटरों में गुरुवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. जुबिली कॉलेज भुरकुंडा में प्राचार्य प्रो एके सिंह झा व शिक्षकों ने डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक समाज के शिल्पकार होते हैं. शिक्षकों को अपने दायित्य को निभाने में चूक नहीं करना चाहिए. मौके पर प्रो राजेश कुमार, डॉ एसपी पांडेय, प्रो अर्जुन कुमार मिश्रा, डॉ बी रविदास, प्रो बालकृष्णन, प्रो देव प्रकाश, डॉ विभा राय, डॉ एसएस पांडेय, डॉ एसपी दांगी, डॉ मिथिलेश, प्रो मनोज कुमार, प्रो सुरेश सिंह उपस्थित थे. पटेल नगर भुरकुंडा स्थित अनमोल बचपन प्ले स्कूल व एसएससी कोचिंग सेंटर में निदेशक अवधेश कुमार सिंह ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. श्री सिंह ने कहा कि शिक्षक समाज को सही दिशा देते हैं. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मौके पर भूमि कुमारी, नमिता मिश्रा, उर्मिला कुमारी, जयश्री गोस्वामी, दिव्या कुमारी, निधि सिंह, सुशीला एंथोनी, पूर्णिमा कुमारी उपस्थित थे. लायंस क्लब ऑफ भुरकुंडा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्सव मैरेज हॉल में मध्य विद्यालय भुरकुंडा के सेवानिवृत शिक्षक सच्चिदानंद साहू व एला एंगलाइज स्कूल के शिक्षक विजयंत कुमार को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर क्लब की अध्यक्ष रेखा वर्णवाल, सचिव अंजु देवी, कोषाध्यक्ष शिवा प्रसाद, डॉ राजेंद्र महतो, अशोक सिन्हा, अखिलेश शर्मा, डॉ एमके मंजुल, विजय वर्णवाल उपस्थित थे. डोमन महतो जय मां पंचबहिनी पब्लिक स्कूल, गेगदा में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. सचिव डोमन महतो व प्राचार्य सुकरा महली ने डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. सचिव डोमन महतो ने कहा कि शिक्षक समाज को गढ़ते का काम करते हैं. प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह जलकर दूसरों के जीवन के अंधेरे को दूर करते हैं. मौके पर वीरेंद्र कुमार प्रसाद, प्रहलाद भट्टाचार्य, अवधेश कुमार मुंडा, दीपक कुमार मुंडा, गीता यादव, प्रिया कुमारी, प्रिया कुमारी, रेणू सिंह, गीता कुमारी, रोजी परवीन उपस्थित थे. सौंदा पब्लिक स्कूल सौंदा बस्ती में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्कूल के सचिव सह प्राचार्य अमित कुमार ने डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षक को भगवान का रूप माना गया है. मौके पर नीरज सिन्हा, जे टेटे, चंचला राणा, सुमन गुप्ता, पल्लवी, काजल, प्राची, शालू, नित्यानंद उपस्थित थे. मां पंचबहिनी हाई स्कूल लबगा में शिक्षक दिवस पर प्रधानाध्यापिका पूनम देवी व शिक्षकों ने डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मौके पर पूजा देवी, संगीता देवी, जागेश्वर महतो, संदीप कुमार उपस्थित थे. इसके अलावा न्यू डॉन बास्को एकाडमी जवाहर नगर, एला एंग्लाइज स्कूल भुरकुंडा, वेबजोन कंप्यूटर सेंटर, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल रिवर साइड, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय भुरकुंडा, सीसीएल सौंदा राजकीय मध्य विद्यालय, सीसीएल सौंदा हाई स्कूल, भुरकुंडा हाई स्कूल, कैथोलिक आश्रम स्कूल पटेल नगर, रामवि बर्ड सौंदा रिवर साइड, बासल क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय बलकुदरा, राजकीय मध्य विद्यालय किन्नी में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें