प्रतिनिधि, पतरातू
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
पीवीयूएनएल लेबर गेट के समीप रविवार को विस्थापित प्रभावित ग्रामीणों की बैठक विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में हुई. बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद ने की. बैठक में पीवीयूएनएल की गतिविधियों को लेकर ग्रामीणों को सजग रहने को कहा गया. कहा गया कि कंपनी बाहरी एजेंसियों के माध्यम से बाहर के लोगों की नियुक्ति कर रही है. इससे स्थानीय लोगों के अधिकार का हनन हो रहा है. ऐसे मामले में हमलोग चुप नहीं रह सकते हैं. हमें आवाज उठानी होगी. लोगों ने कहा कि हमलोग पावर प्लांट के कार्यों के विरोधी नहीं हैं, लेकिन कंपनी को हमारा अधिकार देना होगा. कंपनी की जोर-जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में निर्णय हुआ कि यदि कंपनी या किसी अन्य ने मोर्चा के खिलाफ किसी तरह की साजिश रची, तो उन्हें अंजाम भुगतना होगा. बैठक में कुमेल उरांव, राजाराम प्रसाद, किशोर कुमार महतो, अब्दुल अंसारी, भरत मांझी, मनु मुंडा, प्रदीप महतो, नरेश राम, विजय सोनी, रवि मुंडा, राजेश महतो, असलम इक़बाल, सुरेश सोनी, जगदीश राम, रमीज इकबाल, कौलेश्वर महतो, अलीम अंसारी, जयकिशोर पाहन, चंदर मुंडा, विजय उरांव, रीता देवी, बसंती देवी, मानव देवी, सुवंती देवी, राम कुमारी, प्रेमशीला देवी, खुशबू देवी, सोनी राज, अनीता देवी, बसंती कुमारी, कविता कुमारी, अंजिता देवी, रिंकू देवी, सरिता देवी, बसंती देवी, किरण देवी, संजू देवी, मीना देवी, सावित्री देवी, फूलन देवी, प्रमीला देवी, प्रदीप मुंडा, जलेश्वर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है