रामगढ़. पटेल छात्रावास स्थित कुड़ कुंबा में बुधवार को बृहद झारखंड कला संस्कृति मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने की. बैठक में 18 अक्तूबर को जिला सोहराय चांचइर आर बरदखूंटा कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति बनायी गयी. वक्ताओं ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी अंतिम चरण पर है. इसे सफल बनाने के लिए गांव-गांव में बैठक, पोस्टर, प्रचार वाहन व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया है. बाजार टांड़ स्थित जिला मैदान में कुड़मी कुंबा के लोग जमा होंगे. बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक व परंपराओं को संरक्षित करना है. संचालन अधिवक्ता द्वारिका प्रसाद ने किया. बैठक में ओम प्रकाश महतो, अनिकेत ओहदार, जागेश्वर नागवंशी, संतोष, पनेश्वर कुमार, हेमलाल महतो, आनंद, राजेश कुमार महतो, देवानंद महतो, गौतम कुमार महतो, गिरीशंकर महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

